Jabalpur News: जिन्होंने बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाया, सेना ने उन्हें ही मिटा दिया

जिन्होंने बहन-बेटियों का सिंदूर मिटाया, सेना ने उन्हें ही मिटा दिया
  • सिविल डिफेंस के तहत पिछले दिनों शहर में ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की गई थी।
  • सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण में बोले डिप्टी सीएम, आपदा में बचाव का प्रशिक्षण स्कूल से ही दिया जाए

Jabalpur News: पहलगाम में आतंकवादियों की कायराना हरकत को लेकर लोगों के मन में बहुत क्रोध था। घटना के दिन से ही देश का हर नागरिक चाहता था कि उन आतंकवादियों से जिन्होंने हमारी बहन बेटियों का सिंदूर मिटाने का काम किया है और जो आतंकवादियों को पाल पोस रहे हैं उनसे बदला लिया जाए और उन्हें नेस्तनाबूद किया जाए। हमारे जांबाज सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकवादियों को मिटा दिया।

सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण स्कूल में प्राइमरी कक्षा से ही दिया जाना चाहिए, क्योंकि यह हर आपदा में काम आएगा। उपरोक्त विचार डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने व्यक्त किए। मौका था घंटाघर के समीप नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कल्चरल एंड इंफॉर्मेशन सेंटर में सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के प्रशिक्षण सत्र का।

सेना की सराहना

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना का देश की सेना ने जिस तरह बदला लिया है, आज पूरा देश हमारी सेना और हमारे सैनिकों के चरणों में नतमस्तक है। श्री देवड़ा ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवादियों और उन्हें पालने पोसने वालों को जो जवाब दिया है, उसकी जितनी सराहना की जाए कम है। उप मुख्यमंत्री ने पहलगाम की घटना का बदला लेने व देश वासियों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी धन्यवाद दिया।

पुस्तिका का विमोचन

प्रशिक्षण के शुभारंभ कार्यक्रम में सिविल डिफेन्स प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा अतिथियों द्वारा वॉलेंटियर्स को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए। प्रशिक्षण को उत्तर क्षेत्र के विधायक डॉ. अभिलाष पांडे ने भी संबोधित किया उन्होंने कहा देश पहले नंबर पर होना चाहिए। कार्यक्रम में विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदू, नीरज सिंह, भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, नगर अध्यक्ष रत्नेश सोनकर, ग्रामीण अध्यक्ष राजकुमार पटेल, नगर निगम अध्यक्ष रिकुंज विज, कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी, जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत व डिविजनल कमांडेंट होमगार्ड आशीष खरे मौजूद थे।

ऊंची इमारतों पर लगेंगे सायरन

सिविल डिफेंस के तहत पिछले दिनों शहर में ब्लैक आउट की मॉक ड्रिल की गई थी। इसमें एक खामी उभरकर सामने आई और वह थी सायरन की आवाज की। लोगों को केवल पुलिस के सायरन सुनाई दिए थे जबकि जिन स्थानों पर पुलिस नहीं थी, वहां सायरन की आवाज नहीं गूंजी। यही कारण है कि अब शहर के 6 स्थानों पर ऊंची इमारतों पर सायरन लगाए जाएंगे, ताकि किसी आपदा में उनका उपयोग हो और सभी लोगों तक आवाज पहुंच सके। फिलहाल 6 स्थानों की सूची तैयार है लेकिन अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।

Created On :   17 May 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story