- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- 200 शिक्षकों का वेतन खटाई में, बाबू...
Jabalpur News: 200 शिक्षकों का वेतन खटाई में, बाबू का तबादला बना पहेली
- शिक्षा मंत्री से लेकर प्रभारी मंत्री तक को बाबू के तबादले की सूचना दी गई लेकिन अभी तक उसे कार्यमुक्त नहीं किया गया
- अन्य स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है।
- बाबू का तबादला शासन की योजना के अनुसार ही किया गया था।
Jabalpur News: कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग के एक सहायक ग्रेड-2 कर्मचारी का तबादला सुकरी स्कूल में उस समय किया गया जब तबादले प्रतिबंधित थे। यही कारण है कि बाबू को दो दिनों बाद ही प्रभार देने के लिए बुलाया गया और उसके बाद महीनों हो गए लेकिन वह वहीं पदस्थ है। इसका खामियाजा सुकरी शाला और उससे जुड़े अन्य स्कूलों के शिक्षक भुगत रहे हैं। यह स्थिति तब है जब बाबू के तबादले की सूचना स्कूल शिक्षा मंत्री से लेकर प्रभारी मंत्री तक को दी गई थी।
कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण में कक्षा 9 से 12 तक की मान्यता, मान्यता नवीनीकरण, सीबीएसई मान्यता हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने वाले एक बाबू कैलाश बेलिया की शिकायत एक राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व्यक्ति ने की थी। शिकायत के आधार पर दिसम्बर 2024 में तत्काल प्रभाव से बाबू को हटाकर उसे शास. कन्या उमावि सुकरी कर दिया गया।
चूंकि उक्त अवधि में स्थानांतरण पर शासन स्तर से प्रतिबंध था इसलिए आदेश के दो दिन बाद ही तत्कालीन संयुक्त संचालक प्राचीस जैन द्वारा बाबू को प्रभार देने कार्यालय संयुक्त संचालक बुला लिया गया। इसके बाद शासन द्वारा स्थानांतरण पर से प्रतिबंध शिथिल करने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा बाबू का स्थानांतरण शास. उ.मा.वि. कन्या सुकरी कर दिया गया तथा 18 जून 2025 को कार्यमुक्त कर दिया गया।
इसके बाद इस मामले में एक ट्विस्ट और आता है और संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जबलपुर संभाग अरुण कुमार इंगले द्वारा समय-सीमा के कार्य सम्पादित कराने के लिए कैलाश बेलिया को आगामी आदेश तक संयुक्त संचालक कार्यालय में ही कार्य करने अटैच कर लिया गया। अब सवाल उठता है कि सुकरी में अभी तक किसी बाबू की तैनाती क्यों नहीं की गई जबकि वहां दर्जनों शिक्षकों का वेतन खटाई में है और यदि जब शिक्षा मंत्री, प्रभारी मंत्री तक को बाबू के तबादले की सूचना दी जा रही तो उसे कार्यमुक्त न करके क्या दिखाया जा रहा है।
सुकरी कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के या अन्य स्कूलों के शिक्षकों द्वारा अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है। शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी। बाबू का तबादला शासन की योजना के अनुसार ही किया गया था।
- घनश्याम सोनी, जिला शिक्षा अधिकारी
Created On :   27 Aug 2025 7:07 PM IST