Jabalpur News: बिजली चोरी के नाम भी तलाश कर देगा स्मार्ट मीटर

बिजली चोरी के नाम भी तलाश कर देगा स्मार्ट मीटर
  • राहत की बात: फीडर और ट्रांसफाॅर्मरों पर भी स्मार्ट पहरा, लोड के साथ सामने आएगी बिजली खपत
  • बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर का सहारा लेकर लाइन लॉस वाले इलाके चिन्हित कर रही है।
  • विद्युत वितरण कंपनी सब स्टेशन के बाद फीडर के माध्यम से घरों तक बिजली पहुंचाती है।

Jabalpur News: बिजली कंपनी द्वारा फीडरों के साथ ही ट्रांसफाॅर्मरों पर भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने के बाद इसके फायदे मिलने लगे हैं। जिन जगहों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं उन क्षेत्रों में अब विद्युत लोड के साथ ही चोरी करने वाले उपभोक्ताओं की कुण्डली बिजली कंपनी को मिल रही है। इसका सबसे अधिक लाभ उन उपभोक्ताओं को मिलेगा जो ईमानदारी से बिजली बिल का भुगतान करते हैं, क्योंकि स्मार्ट मीटर के जरिए लाइन लॉस पर लगाम लग सकेगी।

पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को अभी 28 प्रतिशत से अधिक लाइन लाॅस है। इसमें करीब 12 फीसदी टेक्निकल लॉस होता है और करीब 16 फीसदी बिजली उपभोक्ताओं के द्वारा चोरी की जाती है। विद्युत नियामक आयोग द्वारा केवल 15 प्रतिशत तक लाइन लाॅस को मंजूर किया गया है।

बिजली कंपनी स्मार्ट मीटर का सहारा लेकर लाइन लॉस वाले इलाके चिन्हित कर रही है। इसके कारण लाइन लाॅस के चलते बिजली कंपनी को होने वाला करोड़ों रुपए का घाटा बिजली उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ता है। बिजली कंपनी घाटा बताकर बिजली के दाम बढ़ाती है। उल्लेखनीय है कि बिजली कंपनी द्वारा अभी 9 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। आने वाले समय में करीब दस लाख स्मार्ट मीटर और लगाए जाएंगे।

सप्लाई और वोल्टेज की मिल रही जानकारी

जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी ने 11 केवीए के 5200 फीडरों एवं 33 केवीए के 2500 फीडरों में स्मार्ट मीटर लगाए हैं। इसके जरिए फीडर से कितनी सप्लाई निकल रही है और कहां पहुंच रही है, इसमें वोल्टेज कितना है ऐसी तमाम जानकारियां मिल रही हैं। ग्रामीण इलाकों के फीडर में कंपनी को सबसे ज्यादा नुकसान हो रहा है।

माइक्रो लेवल पर कर रहे काम

बिजली कंपनी ने माइक्रो लेवल पर लाइन लाॅस को कम करने का प्रयास किया है। करीब 1.50 लाख ट्रांसफाॅर्मरों में मीटर लगाए जा रहे हैं, ताकि इससे बिजली घरों तक पहुंचने के बीच में होने वाले लाइन लाॅस की जानकारी मिल सके।

फीडरों, ट्रांसफाॅर्मरों एवं घरों में लगाए गए स्मार्ट मीटर के जरिए सभी प्रकार की जानकारियां मिल रही हैं। विशेषकर बिजली आपूर्ति, लाइन लाॅस के आंकड़े मिल रहे हैं।

- संजय अरोरा, एसई सिटी जबलपुर

फीडर स्तर पर मिल रहे आंकड़े

विद्युत वितरण कंपनी सब स्टेशन के बाद फीडर के माध्यम से घरों तक बिजली पहुंचाती है। इन फीडरों में लगे मीटर से बिजली की आपूर्ति की जानकारी मिल रही है। इसके जरिए पता लगाया जा रहा है कि बिजली खपत के अनुसार राजस्व मिल रहा है या नहीं।

फीडर में किसी तरह का फॉल्ट, वोल्टेज कम ज्यादा होना या बंद होने पर भी स्मार्ट मीटर चिन्हित कर देता है, जिससे सप्लाई कितनी देर कहां बंद हुई यह भी जानकारी मिल जाती है। जबलपुर सिटी में करीब 198 फीडरों एवं 250 ट्रांसफाॅर्मरों तथा करीब 1 लाख 85 हजार उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।

Created On :   15 May 2025 5:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story