Jabalpur News: घर-घर सर्वे, अब तक 1.96 लाख बुखार पीड़ितों की जांच

घर-घर सर्वे, अब तक 1.96 लाख बुखार पीड़ितों की जांच
  • डेंगू और चिकुनगुनिया के प्रति लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा है।
  • विभाग के साथ नगर निगम की टीमें इस कार्य में लगी हुई हैं।

Jabalpur News: मानसून के चलते जिला मलेरिया विभाग ने सक्रियता बढ़ा दी है, हालांकि अभी तक डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों की बहुत अधिक बढ़ोत्तरी देखने नहीं मिल रही है। विभाग द्वारा 7 माह में 2 लाख 11 हजार 218 घरों का सर्वे किया गया। इस दौरान जनवरी से लेकर जुलाई माह तक 1 लाख 96 हजार 311 से बुखार पीड़ितों की रक्तपट्टी तैयार कर जांच कराई जा चुकी है। यह कार्य अभी भी जारी है।

इस दौरान जिले में 1 जनवरी से लेकर अब तक शासकीय रिकॉर्ड में केवल 5 मलेरिया पीड़ित मिलने की पुष्टि हुई है। वहीं डेंगू के 23 और 18 चिकनगुनिया पीड़ित मिले हैं। विभाग की टीमें घर-घर जाकर मच्छरों के पनपने के संभावित स्थानों पर दवा का छिड़काव करने के साथ लार्वा विनष्टीकरण का कार्य कर रही हैं।

चलाया जा रहा विशेष अभियान

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ब्रजेश पटेल ने बताया कि विभाग द्वारा सर्वे वर्षभर कराया जाता है, लेकिन मानसून आते ही विशेष अभियान चलाकर लार्वा विनष्टीकरण कराया जाता है। इस दौरान लोगों को जागरूक किया जाता है। डेंगू के केस मिलने पर पीड़ित व्यक्ति के परिजनों में लक्षण नजर आने पर जांच कराई जा रही है। विभाग के साथ नगर निगम की टीमें इस कार्य में लगी हुई हैं।

10 लाख से ज्यादा कंटेनरों की जांच- मलेरिया विभाग की टीम ने जिले में अब तक 10 लाख 16 हजार 88 कंटेनरों की जांच की है। जिसमें 258 कंटेनरों में लार्वा मिलने पर विनिष्टकरण कार्य किया है। इसके अलावा डेंगू और चिकुनगुनिया के प्रति लोगों को आवश्यक सावधानी बरतने के लिए कहा है। घरों के आस-पास पानी इकट्ठा न हो, ऐसे निर्देश भी दिए हैं। मलेरिया जांच में प्लाज्बोडियम बायबैक्स के 5 और फैल्सीफेरिम का 1 केस मिला है।

इन बातों का रखें ध्यान

घर के पास हमेशा साफ-सफाई रखें और पानी जमा न होने दें

कूलर की टंकी को समय-समय पर साफ करते रहें

मच्छरों से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करें

फुल बाहों के कपड़े पहनें

गंदगी या कूड़े वाली जगहों पर जाने से बचें

बीमारी के लक्षण नजर आते ही चिकित्सक को दिखाएं

Created On :   6 Aug 2025 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story