Jabalpur News: स्मार्ट सिटी की नर्मदा दर्शन पथ योजना कागजों में हो गई दफन

  • जिम्मेदार कह रहे जेडीए में योजना हुई थी ट्रांसफर
  • स्मार्ट सिटी के द्वारा जो कार्ययोजना बनाई गई थी उसमें तिलवारा से भटौली तक पूरा निर्माण किया जाना था।

Jabalpur News: स्मार्ट सिटी योजना के तहत नर्मदा नदी के किनारे नर्मदा दर्शन पथ के निर्माण की योजना बनाई गई थी और वह योजना बाद में जबलपुर विकास प्राधिकरण में ट्रांसफर होने की बात कही गई पर दोनों ही विभाग में प्रोजेक्ट की जो फाइल चली वह बीच रास्ते में ही गायब हो गई। जिसका परिणाम यह हुआ कि इस परियोजना के अंतर्गत नर्मदा नदी के किनारे एक 20 मीटर चौड़ा मार्ग, पैदल पथ, साइकिल ट्रैक, बैठने की व्यवस्था और खान-पान के स्टॉल जैसी सुविधाएं विकसित नहीं हो सकीं। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2017-18 में बना था और उसके बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस भुला दिया।

यहां से शुरू होना था कार्य

स्मार्ट सिटी के द्वारा जो कार्ययोजना बनाई गई थी उसमें तिलवारा से भटौली तक पूरा निर्माण किया जाना था। इस काॅरिडोर को तैयार करने के लिए बजट भी स्वीकृत हुआ था, वह भी स्मार्ट सिटी के तहत।

यह स्वरूप दिया जाना था

योजना में पूरे मार्ग में पाथवे, दिव्यांग और वृद्धों के लिए ई-रिक्शा, साइकिल ट्रैक, बैठने की व्यवस्था के साथ ही व्यू-पॉइंट, खान-पान के स्टॉल, गार्डन व हरियाली से पूरी तरह मार्ग को कवर्ड करना था। योजना में कथाओं को दर्शाती प्रतिमाएं भी स्थापित की जानी थीं और धार्मिक, पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करते हुए साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर पूरा कायाकल्प करने की योजना थी पर पूरी तरह जो कागजों में समा गई।

स्मार्ट सिटी के तहत नर्मदा दर्शन पथ का निर्माण किया जाना था पर बाद में यह योजना जेडीए को ट्रांसफर हो गई थी।

- रवि राव, स्मार्ट सिटी

यह योजना आई जरूर थी पर स्टाफ की कमी का हवाला देकर योजना की फाइल वापस कर दी गई और अब इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।

- संजय खरे, प्रभारी, अधीक्षण यंत्री, जेडीए

Created On :   27 Aug 2025 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story