- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बरगी डैम के पोरस ब्लॉक में पानी का...
Jabalpur News: बरगी डैम के पोरस ब्लॉक में पानी का हुआ रिसाव, भोपाल से आई टीम ने की पड़ताल

- एक्सपर्ट्स ने कहा- चिंता की कोई बात नहीं, डैम पूरी तरह सुरक्षित
- भोपाल से उच्चाधिकारियों की टीम सोमवार को बरगी डैम के निरीक्षण के लिए पहुंची थी।
Jabalpur News: बरगी डैम से पानी लीक होने का एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ। वायरल वीडियो में बांध की एक इंस्पेक्शन गैलरी में पानी का रिसाव होते दिख रहा है। वीडियो सामने आते ही तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। भोपाल से एक्सपर्ट्स व उच्च अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंच गई और जांच-पड़ताल की। हालांकि जांच के बाद अधिकारियों ने वीडियो की सच्चाई से अवगत कराया और शाम को सभी तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरगी बांध के अंदर इंस्पेक्शन गैलरी बनाई गई हैं, जिनमें पोरस ब्लॉक बने हुए हैं। जानकारों का कहना है कि पोरस ब्लॉक सीपेज के लिए ही बनाए गए हैं। जिसके द्वारा बांध के अपस्ट्रीम से आने वाले सीपेज को गैलरी में एकत्रित कर पंप्स के माध्यम से बांध के डाउनस्ट्रीम में आउट फ्लो किया जाता है। बांध में कुल 282 पोरस ड्रेन्स हैं। इन्हीं में से 3/10 नंबर पोरस ब्लॉक में सीपेज की मात्रा बढ़ी हुई देखी गई है। वायरल वीडियो इसी का है।
अधिकारियों का कहना है कि विभिन्न पोरस ब्लॉक्स में सीपेज होना सामान्य है, कहीं पर कम, कहीं ज्यादा और कहीं बिल्कुल नहीं होता। जितना सीपेज आ रहा है, उसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दी है। निरीक्षण रिपोर्ट तैयार होने के बाद उपाय सक्षम स्तर से जारी किए जाएंगे। डैम को किसी तरह का खतरा होने की बात पूरी तरह निराधार है।
अधिकारियों ने देखी व्यवस्था
जानकारी के अनुसार भोपाल से उच्चाधिकारियों की टीम सोमवार को बरगी डैम के निरीक्षण के लिए पहुंची थी। इनमें नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण (एनवीडीए) के अवर सचिव, मेंबर इंजीनियरिंग और प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग समेत अन्य अधिकारी शामिल थे। अधिकारियों ने पोरस ब्लॉक में सीपेज का निरीक्षण किया। एक पोरस ब्लॉक को छोड़कर सभी में सीपेज निर्धारित सीमा के अंतर्गत पाया गया। बांध संबंधित अधिकारियों को पंप्स एवं विद्युत बैकअप आदि के संबंध में तैयारी को लेकर निर्देश दिए गए हैं।
बरगी डैम में हो रहे पानी के रिसाव काे लेकर एक वीडियो रविवार को वायरल हुआ है, जिसके अनुसार बरगी डैम में लीकेज बढ़ गया है, गलत है। 3/10 पोरस ब्लॉक जो कि सीपेज के लिए ही छोड़ा गया है, वहीं से पानी रिसाव हो रहा है। पानी को बाहर किया जा रहा है। भोपाल से डैम सेफ्टी बोधी एवं केंद्रीय जल आयोग की टीम द्वारा आज संयुक्त तकनीकी परीक्षण किया गया, जिसमें बांध को पूर्णत: सुरक्षित पाया गया। डैम सुरक्षित है, किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
- राजेश सिंह गोंड, कार्यपायन यंत्री, बायां मेशनरी बांध संभाग, बरगी नगर, जबलपुर
Created On :   9 Sept 2025 6:01 PM IST