लाड़ली बहना योजना: अवकाश के दिन भी बैंक खातों को किया डीबीटी इनेबल्ड

लाड़ली बहना योजना: अवकाश के दिन भी बैंक खातों को किया डीबीटी इनेबल्ड
कलेक्टर ने वीसी में की प्रगति की समीक्षा, दिन भर जुटा रहा प्रशासनिक अमला

डिजिटल डेस्क जबलपुर।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शेष रह गये बैंक खातों को आधार से लिंक कराने और डीबीटी इनेबल्ड कराने रविवार को अवकाश के दिन भी ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में सभी बैंक शाखायें खुली रहीं। प्रशासनिक अमला भी इस कार्य में दिन भर लगा रहा। बैंक शाखाओं में रविवार को योजना की महिला आवेदकों के खातों को आधार से लिंक कराने और डीबीटी इनेबल्ड कराने का कार्य किया गया। सभी बैंक शाखाओं को ऐसे बैंक खातों की सूची प्रदान की गई थी जो डीबीटी इनेबल्ड नहीं हो पाये थे। उन महिलाओं को भी बैंकों में बुलाया गया था जिनके खाते डीबीटी इनेबल्ड नहीं हो पाये हैं। उल्लेखनीय है कि योजना के तहत जिले में 3 लाख 81 हजार 369 महिलाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन दर्ज कराये गये थे। इनमें से करीब 7 प्रतिशत खाते तकनीकी वजहों से डीबीटी सक्रिय नहीं हो पाये हैं।

तीन दिन में पूरा करें काम : कलेक्टर ने रविवार की शाम वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये शेष रहे गये खातों को डीबीटी इनेबल्ड कराने में हुई प्रगति की समीक्षा भी की। उन्होंने आने वाले दो-तीन दिनों के भीतर सभी शेष खातों को डीबीटी इनेबल्ड कराने के निर्देश वीसी में दिये।

Created On :   5 Jun 2023 7:49 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story