मेगा हेल्थ कैंप : संपूर्ण ब्राह्मण महासभा एवं आईएमए के शिविर में पीड़ितों को मिली राहत, कार्ड भी बने

मेगा हेल्थ कैंप : संपूर्ण ब्राह्मण महासभा एवं आईएमए के शिविर में पीड़ितों को मिली राहत, कार्ड भी बने
250 डॉक्टरों की टीम ने 12 हजार से ज्यादा मरीजों का किया समाधान

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

पीड़ित मानवता की सेवा के लिए आयोजित यह शिविर महाकौशल ब्राह्मण समाज में पहला ऐसा शिविर है, जिसमें 10,000 से ज्यादा मरीजों का इलाज नि:शुल्क हो रहा है, साथ ही बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए संपूर्ण ब्राह्मण समाज और आईएमए को बधाई और आप ऐसे शिविर भविष्य में आगे भी लगाते रहें, ताकि लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्श, विभिन्न जाँचें एवं दवाएँ नि:शुल्क मिल सकें।

युवा पीढ़ी के इस सेवा संकल्प की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है। उक्त विचार मुख्य अतिथि राज्यसभा सदस्य विवेक कृष्ण तन्खा ने रविवार को आईएमए हाल में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप के उद्घाटन के दौरान व्यक्त किए। संपूर्ण ब्राह्मण महासभा (म.प्र.) एवं आईएमए जबलपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए इस शिविर में देर शाम तक 12 हजार से ज्यादा मरीजों ने परामर्श लिया। शिविर में विभिन्न अस्पतालों के करीब 250 चिकित्सकों, 350 वॉलेंटियर्स और 50 जूनियर डॉक्टरों ने सेवाएँ दीं। इसके साथ नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल विक्टोरिया और रानी दुर्गावती लेडी एल्गिन हॉस्पिटल का भी सहयोग रहा। मरीजों को नि:शुल्क दवाएँ भी वितरित की गईं।

पूजन से हुई शुरुआत

शिविर की शुरुआत भगवान परशुराम के पूजन-अर्चन से हुई। मुख्य अतिथि श्री तन्खा, महासभा प्रदेश अध्यक्ष समीर दीक्षित, आईएमए जबलपुर अध्यक्ष डॉ. अमरेंद्र पांडे, सचिव डॉ. नचिकेत पांसे एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थिति में महाआरती की गई। पदाधिकारियों ने फलों से श्री तन्खा का तुलादान कर फल मरीजों को वितरित किए गए। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक विनय सक्सेना, सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा, मेडिकल कॉलेज डीन डाॅ. गीता गुइन, जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. मनीष मिश्रा, डॉ. दीपक बहरानी, डॉ. पुष्पराज पटेल, डॉ. जतिन धीरावाणी, डॉ. आदर्श विश्नोई, समाजसेवी आलोक मिश्रा, डॉ. अविजीत विश्नोई, डॉ. स्पर्श नाइक, डॉ. मोहसिन अंसारी, डॉ. मुकेश श्रीवास्तव, डॉ. शामिक रजा, रोटरी क्लब प्रीमियर से आशुतोष प्यासी, चमन राय, शिवेंद्र पांडेय समेत विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Created On :   12 Jun 2023 7:59 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story