मानसून सत्र को लेकर सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारवार्ता में रखी बात

मानसून सत्र को लेकर सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारवार्ता में रखी बात
देश के सामने आया विपक्ष का असली चेहरा

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

संसद के मानसून सत्र काे लेकर सांसद राकेश सिंह ने पत्रकारवार्ता में अपनी बात रखी और कहा कि सत्र पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने कहा-विपक्ष के घमंडिया गठबंधन का रवैया देश के सामने आ गया है। मणिपुर में हुई दुर्भाग्यजनक हिंसा की आड़ में संसद की कार्रवाई को बाधित एवं देश की जनता को गुमराह करने का षड्यंत्र रचा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अनेक विधेयक जनहित में पारित हुए एवं विपक्ष का भ्रामक दुष्प्रचार विफल हुआ। मोदी सरकार ने आम नागरिकों के जीवन को और अधिक सरल एवं सुविधाजनक बनाने के लिए महत्वपूर्ण विधायी सुधार पारित किए हैं। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के साथ 25 सरकारी विधेयक प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 23 विधेयक दोनों सदनों में पारित हुए। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने एनसीटी दिल्ली (संशोधन) विधेयक पर जवाब देते हुए विपक्ष के सभी झूठे दावों का भी जवाब दिया। उन्होंने पूर्व की सरकारों के समय मणिपुर में इसी तरह की जातीय झड़पों के अतीत का उदाहरण दिया। इस दौरान राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीक, विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, अखिलेश जैन, डॉ. जितेन्द्र जामदार, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद जैन, नीरज सिंह, रिकुंज विज, कमलेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Created On :   19 Aug 2023 8:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story