जबलपुर: पदोन्नति के लिए सड़कों पर उतरे आयुध कर्मचारी

पदोन्नति के लिए सड़कों पर उतरे आयुध कर्मचारी
वीएफजे गेट नंबर 6 के सामने की गई नारेबाजी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

विगत दो वर्षों से बाधित आयुध निर्माणी खमरिया के औद्योगिक कर्मचारियों की पदोन्नति का मामला अब गरमाता नजर आ रहा है। गुरुवार को ओएफके लेबर यूनियन एवं एससी/एसटी यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में वीएफजे गेट नंबर 6 के सामने फील्ड ऑफिस जबलपुर के खिलाफ नारेबाजी की गई। उल्लेखनीय है कि निगमीकरण के बाद आयुध निर्माणी कर्मचारी डीम डिपोटेशन में हैं। ऐसे में सभी आयुध कर्मचारियों की सेवा शर्तों के लिए फील्ड ऑफिस का गठन किया गया है। अब फील्ड ऑफिस तमाम पदोन्नति से लेकर सेवा संबंधित सभी कार्य करता है। दोनों यूनियनों ने आरोप लगाया है कि फील्ड ऑफिस बेवजह न्यायिक मामले का हवाला देते हुए आयुध निर्माणी खमरिया में पदोन्नति को बाधित कर रहा है। यूनियन का कहना है कि इस मामले से अन्य कर्मचारियों का कोई लेना-देना नहीं है। यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि निर्माणी के महाप्रबंधक एवं सीएमडी एमआईएल ने कानूनी सलाह लेकर कहा है कि पदोन्नति की जा सकती है। यूनियन का कहना है कि अगर फील्ड ऑफिस तत्काल इस पर कोई निर्णय नहीं करती तो आंदोलन और तेज किया जायेगा।

Created On :   6 Oct 2023 8:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story