जबलपुर: सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए आदेश

सुबह 9 बजे के बाद ही लगेंगे स्कूल, कलेक्टर ने दिए आदेश
सुबह की पाली में लगने वाले सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

लगातार हो रही बारिश और इसके बाद पड़ने वाली संभावित भीषण ठंड को देखते हुए कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिले के तमाम स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। सुबह 9 बजे के पहले कोई भी स्कूल संचालित नहीं किया जाएगा। 9 बजे या उसके बाद ही स्कूल लगाए जाएँगे। कोई स्कूल यदि इस नियम को नहीं मानता है और बच्चों को सुबह की पाली में जल्दी बुलाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। मौसम में आए बदलाव को देखते हुए एक दिन पहले ही भोपाल में स्कूलों का समय बदला गया था और अब जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने भी बच्चों और उनके अभिभावकों के हित में निर्णय लेते हुए सुबह की पाली में लगने वाले सभी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि तापमान में आ रही गिरावट के कारण छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को देखते हुए जिले की सभी शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त शालाओं का संचालन सुबह 9 बजे या उसके बाद से ही किया जाए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और आदेश सीबीएसई एवं आईसीएसई से मान्यता प्राप्त शालाओं पर भी लागू होगा।

Created On :   1 Dec 2023 12:40 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story