जनसुनवाई: स्कॉलरशिप पोर्टल खोलने छात्रा ने लगाई गुहार

स्कॉलरशिप पोर्टल खोलने छात्रा ने लगाई गुहार
  • कलेक्ट्रेट में 160, नगर निगम में 29 और बिजली कार्यालयों में 937 से ज्यादा पहुँची शिकायतें
  • कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में मंगलवार को कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए
  • कलेक्ट्रेट की तर्ज पर पर अब फिर से बिजली कार्यालयों में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कैमोर कटनी निवासी एक छात्रा जो कि इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करती है ने कलेक्टर की जनसुनवाई में मार्मिक अपील की है। उसका कहना है कि एमपी टास्क स्कॉलरशिप की अंतिम तिथि 25 जनवरी थी, किन्तु किसी कारणवश वह फाॅर्म नहीं भर पाई।

अब यदि स्कॉलरशिप नहीं मिली तो वह कॉलेज की फीस भी नहीं भर पाएगी और ऐसा हुआ तो उसकी पढ़ाई छूट सकती है। छात्रा का कहना है कि पोर्टल खुलवाया जाए ताकि वह फाॅर्म भर सके।

कलेक्टर ने इस मामले में रुचि दिखाते हुए तकनीकी शिक्षा विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर कार्यालय की जनसुनवाई में मंगलवार को कुल 160 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने लोगों की समस्याएँ सुनीं और आवेदन प्राप्त कर उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जनसुनवाई में सराफा वार्ड निवासी 65 वर्षीय मुकेश कुमार अपनी पत्नी के साथ आए थे और दर्द से कराह रहा था जिसको देखकर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को फोन कर तत्काल भर्ती करने का निर्देश दिया।

डॉ मिश्रा ने तत्परता से 108 एंबुलेंस कलेक्ट्रेट भेजकर मुकेश को विक्टोरिया में उपचार के लिये भर्ती करवाया।

लोगों ने बताईं बिजली बिल और सप्लाई से संबंधित कई समस्याएँ

कलेक्ट्रेट की तर्ज पर पर अब फिर से बिजली कार्यालयों में भी जनसुनवाई का आयोजन किया गया। मुख्य अभियंता जबलपुर संभाग के निर्देशानुसार विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर (जनसुनवाई) लगाए गए।

शिविर में लोगों की बिजली बिल, सप्लाई से संबंधित शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया गया। मुख्य अभियंता जबलपुर क्षेत्र केएल वर्मा के निर्देश पर संभाग के सभी कार्यालयों में लगाए गए शिविरों में बिजली की सप्लाई, बिल और मीटर संबंधी शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया।

संभाग अंतर्गत कुल 191 शिविर लगाए गए जिनमें कुल 937 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 701 शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया। शेष 236 शिकायतों का निराकरण जल्द ही किया जाएगा।

मुख्य अभियंता कार्यालय के अधीक्षण अभियंता एमए कुरैशी ने कार्यालय में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण शिविर लगाया। इस दौरान श्री वर्मा ने सिटी सर्किल के जोन और वितरण केंद्रों में जाकर शिविर का जायजा लिया।

शिविर में आए उपभोक्ताओं से विभाग की कार्यप्रणाली के बारे में सुझाव माँगे गए। संभाग के जबलपुर, पाटन तथा सिहोरा के वितरण केन्द्रों में भी शिविर लगाए गए।

Created On :   7 Feb 2024 1:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story