अवैध कारोबार से परेशान है पूरा मोहल्ला

अवैध कारोबार से परेशान है पूरा मोहल्ला
जनसुनवाई में पीड़ितों ने की एसपी से शिकायत

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

जनसुनवाई के दौरान हनुमानताल हड्डी गोदाम क्षेत्र के रहवासियों ने एसपी टीके विद्यार्थी को एक शिकायत देकर बताया कि क्षेत्र में रहने वाला एक परिवार अवैधानिक कार्यों में लिप्त है और उसके द्वारा किए जाने वाले अवैध करोबार से पूरे मोहल्ले के रहवासी परेशान हो चुके हैं। शिकायतकर्ताओं ने कार्रवाई की माँग की। इसी तरह जनसुनवाई के दौरान करीब एक सैकड़ा शिकायतों की सुनवाई कर एसपी ने उनके निराकरण के निर्देश दिए। शिकायत में बताया गया कि क्षेत्र में होटल का व्यावसाय करने वाला एक परिवार अवैधानिक कार्य में लिप्त है, जिसके चलते क्षेत्र के नवयुवक नशे की लत का शिकार हो रहे हैं। वहीं शाम होते ही सड़क पर महिलाओं व युवतियों से अभद्रता की जाती है, जिससे उनका निकला दूभर हो रहा है। क्षेत्र वासियांे से चर्चा कर एसपी ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा घरेलू विवाद, मारपीट, जमीनी विवाद व साइबर संबंधी 101 शिकायतों की सुनवाई कर उनके निराकरण के निर्देश िदए गए। इस दौरान एएसपी शिवेश सिंह बघेल, सीएसपी प्रभात शुक्ला, आरडी भारद्वाज, श्रीमती प्रियंका करचाम, अखिलेश गौर, देवेंद्र प्रताप सिंह, अंकिता खातरकर आदि की उपस्थिति रही।

Created On :   14 Jun 2023 8:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story