जबलपुर: तीन दिवसीय कृषि आधारित मशीन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा

तीन दिवसीय कृषि आधारित मशीन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा
  • देश-विदेश से लगभग 125 के करीब मशीन निर्माता अपनी अत्याधुनिक मशीनरी का लाईव प्रदर्शन करके दिखाएंगे
  • संस्कारधानी के सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों को आमंत्रित किया जाता है

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। जबलपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्री अंतर्राष्ट्रीय राईस ग्रेन प्रो-टैक एक्सपो के साथ तीन दिवसीय 17-18-19 मई को होटल दी ग्रैंड जबलपुर लाल हवेली, पाटन रोड जबलपुर मध्य प्रदेश में प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है।

कृषि क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाओं को देखते हुए नए युवा उद्यमियों (स्टार्टअप) के लिए अपार संभावनाएं है। इन संभावनाओं को देखते हुए कृषि आधारित मशीन एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।

जिसमें संस्कारधानी के सभी व्यापारियों एवं उद्यमियों को आमंत्रित किया जाता है इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं। इस प्रदर्शनी में चावल, दाल, आटा, पोहा, बीज एवं मैदा मिलिंग उद्योग की स्वदेशी एवं विदेशी मशीनों का लाईव प्रदर्शन किया जाएगा।

इस प्रदर्शनी में देश-विदेश से लगभग 125 के करीब मशीन निर्माता अपनी अत्याधुनिक मशीनरी का लाईव प्रदर्शन करके दिखाएंगे। एवं आवश्यक जानकारी भी देंगे। आप सभी सम्मानीय से तीन दिवसीय मैले में शामिल होने की अपेक्षा करते हैं। सभी लोगों से अनुरोध है कि इस प्रदर्शनी में शामिल होकर लाभ उठाएं।

Created On :   16 May 2024 8:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story