बच्चे की मौत पर अस्पताल में हंगामा

गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट एवं तोड़-फोड़ भी कर दी

डिजिटल डेस्क,जबलपुर।

रसल चौक स्थित एक निजी अस्पताल में बच्चे की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट एवं तोड़-फोड़ भी कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर स्थिति नियंत्रित की। भानतलैया निवासी साजिद खान ने बताया कि तेज बुखार के चलते मंडला निवासी फैयाज खान ने अपने 11 माह के बेटे अर्शियान खान को रसल चौक स्थित आयुष्मान चिल्ड्रन्स अस्पताल में शनिवार दोपहर को भर्ती कराया था। रात तक बच्चा ठीक था, लेकिन रविवार को आईसीयू में एडमिट करने के बाद दवाएँ और इंजेक्शन लेकर आने के लिए कहा गया। इसके बाद रविवार की शाम जानकारी दी कि बच्चे की मौत हो गई है। उनका आरोप है कि चिकित्सकों की लापरवाही से ऐसा हुआ है। इधर अस्पताल प्रबंधन ने तोड़फोड़ और चिकित्सक व स्टाफ से मारपीट किए जाने की शिकायत पुलिस को दी है। अस्पताल के सीईओ प्रतीक जैन ने बताया कि परिजन बेहद गंभीर स्थिति में बच्चे को लेकर आए थे। उसका हृदय मात्र 15 फीसदी ही काम कर रहा था। परिजनों के बार-बार आग्रह व सहमति के बाद ही इलाज शुरू किया गया। 5 डॉक्टरों की टीम ने बच्चे का बचाने का पूरा प्रयास किया। लापरवाही के आरोप निराधार हैं।

Created On :   29 May 2023 2:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story