जबलपुर: वोटों की गिनती में कौन अधिकारी क्या करेगा, सबकी जिम्मेदारी तय

वोटों की गिनती में कौन अधिकारी क्या करेगा, सबकी जिम्मेदारी तय
  • मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए नियंत्रक एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर जिम्मेदारियाँ तय की हैं।
  • बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना करेंगे।

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। आगामी 4 जून को होने वाली लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए सभी जिम्मेदारियाँ तय कर दी गई हैं। हर अधिकारी को कार्य सौंपे गए हैं और कार्यों के अनुसार अधिकारियों का आवंटन भी हुआ है।

अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव, अपर कलेक्टर नाथू राम गोंड को विशेष कार्य सौंपे गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए नियंत्रक एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर जिम्मेदारियाँ तय की हैं।

श्री सक्सेना ने इस बारे में आदेश जारी कर अधिकारियों को सभी व्यवस्थाएँ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के मुताबिक तथा तय समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

गणना प्रेक्षकों की नियुक्ति

भारत निर्वाचन आयोग ने मतगणना के लिए गणना प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। निर्वाचन आयोग ने विधानसभा क्षेत्र पाटन, बरगी और पूर्व के लिए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2006 बैच के यूपी कैडर के अधिकारी प्रांजल यादव को गणना प्रेक्षक बनाया है।

स्टेट सिविल सर्विसेज गुजरात के वर्ष 2017 बैच के अधिकारी एडी जोशी को विधानसभा क्षेत्र उत्तर और कैंट का तथा स्टेट सिविल सर्विसेज गुजरात के वर्ष 2016 बैच के अधिकारी एमके जोशी को पश्चिम, पनागर और सिहोरा का गणना प्रेक्षक नियुक्त किया है।

नोडल अधिकारियों की बैठक आज| मतगणना संबंधी व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बैठक मंगलवार को सुबह 10.30 बजे कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक-7 में आयोजित की गई है।

बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना करेंगे। आठों विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहेंगे।

Created On :   21 May 2024 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story