- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- लोकसभा चुनाव के लिए आघाडी ने बनाई...
लोकसभा चुनाव के लिए आघाडी ने बनाई समन्वय समिति, जानिए क्या है खास
- समन्वय समिति में तीनों ही दलों से होंगे 2-2 सदस्य
- लोकसभा चुनाव के लिए आघाडी ने बनाई समन्वय समिति
- आघाडी में चल रहा था एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर
डिजिटल डेस्क, मुंबई, प्रमुख संवाददाता। महाविकास आघाडी की तीनों पार्टियों-कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव गुट) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ा दिया है। इसके लिए आघाडी ने एक समन्वय समिति बनाने का ऐलान किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने समन्वय समिति बनाने की पुष्टि करते हुए कहा कि यह समिति तीनों दलों में आपस में समन्वय बनाने के लिए गठित की गई है। पिछले काफी समय से आघाडी में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था, लेकिन कर्नाटक चुनाव के नतीजों ने तीनों दलों को फिर से करीब ला दिया।
बैठक के बाद तीनों दलों ने दिखाई एकजुटता
कर्नाटक में कांग्रेस को मिली जीत के बाद अब महाराष्ट्र में भी आघाडी के दलों ने एकजुटता दिखाने का फैसला किया है। तीन दिन पहले शरद पवार के घर पर हुई आघाडी के नेताओं की बैठक का ही नतीजा है कि राज्य में अगले साल होने वाले लोकसभा के चुनाव के लिए तीनों ही दल एक साथ आने की दिशा में आगे बढ़े हैं। गठित समन्वय समिति में तीनों ही पार्टियों से दो-दो नेताओं को शामिल किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने "दैनिक भास्क’ से बातचीत में कहा कि राज्य में तीनों ही दलों के कार्यकर्ताओं में कांग्रेस को कर्नाटक में मिली जीत के चलते जोश बढ़ा है। यही कारण है कि महाराष्ट्र में तीनों दल इसे लोकसभा चुनाव में भुनाना चाहते हैं। कांग्रेस से समन्वय समिति में कौन से दो चेहरे होंगे, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
तीनों ही दलों के लिए लोकसभा चुनाव अहम- महेश तपासे
राकांपा की बुधवार को हुई बैठक में भी इस बात पर चर्चा हुई कि आगामी लोकसभा चुनाव में किस तरह की रणनीति बनाई जाए। राकांपा के मुख्य प्रवक्ता महेश तपासे ने बताया कि तीनों ही दलों के लिए लोकसभा चुनाव काफी महत्वपूर्ण है और इसको लेकर बुधवार को हुई बैठक में भी जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। तपासे ने कहा कि राकांपा की तरफ से इस समन्वय समिति में जो दो सदस्य होंगे, उन पर फैसला पार्टी अध्यक्ष शरद पवार करेंगे। हालांकि सूत्रों से पता चला है कि राकांपा से समन्वय समिति में प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील और अजित पवार होंगे।
उद्धव गुट भी तैयारियों में जुटा
शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी बुधवार को पार्टी के जिला अध्यक्षों की बैठक बुलाई थी, जिसमें उन्हें किसी भी समय होने वाले चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा गया। ठाकरे ने शरद पवार के घर पर हुई बैठक में हिस्सा लिया था और भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला था। उद्धव ठाकरे पहले ही राज्य में लोकसभा चुनाव कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर लड़ने की बात कह चुके हैं। हालांकि लोकसभा चुनाव के समन्वय समिति में उद्धव गुट की तरफ से कौन से दो चेहरे होंगे, इस पर अभी मंथन जारी है।
Created On :   17 May 2023 9:17 PM IST