अजित पवार की हुंकार - शरद पवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कानूनन अवैध

अजित पवार की हुंकार - शरद पवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कानूनन अवैध
  • शरद पवार की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक कानूनन अवैध
  • अजित पवार ने भरी हुंकार
  • अजित पवार ने सवाल उठाए

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) अध्यक्ष शरद पवार ने दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई, जिस पर राज्य के उपमुख्यमंत्री और राकांपा (अजित गुट) के नेता अजित पवार ने सवाल उठाए हैं। अजित पवार ने कहा कि उन्हें मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि शरद पवार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की गुरुवार को दिल्ली में जो बैठक बुलाई है, दरअसल उसे कानूनी मान्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी पर किसका कब्जा होना चाहिए, यह मामला चुनाव आयोग में अभी प्रलंबित है। लिहाजा किसी भी गुट को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का कोई अधिकार नहीं है। अजित पवार ने कहा कि 30 जून को उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बहुमत के आधार पर घोषित कर दिया गया है। उनके पास राकांपा के अधिक विधायकों का समर्थन है, लिहाजा वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। अजित ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग में राकांपा पार्टी और चुनाव चिन्ह हासिल करने के लिए याचिका दाखिल की है, जिस पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है। जब मामला चुनाव आयोग के पास है, तो ऐसे में किसी को अधिकार नहीं है कि वह पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाए।

Created On :   6 July 2023 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story