भीमा-कोरेगांव जांच आयोग उपमुख्यमंत्री को बुलाए- प्रकाश आंबेडकर

भीमा-कोरेगांव जांच आयोग उपमुख्यमंत्री को बुलाए- प्रकाश आंबेडकर
  • प्रकाश आंबेडकर ने भीमा-कोरेगांव जांच आयोग को लिखा पत्र
  • उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बयान दर्ज करने के लिए बुलाने की मांग
  • फडणवीस ने कहा कि आयोग की जांच का दायरा तय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। वंचित बहुजन आघाड़ी के अध्यक्ष प्रकाश आंबेडकर ने भीमा-कोरेगांव जांच आयोग को पत्र लिखकर उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बयान दर्ज करने के लिए बुलाने की मांग की है। इसके जवाब में फडणवीस ने पलटवार करते हुए कहा कि आंबेडकर राजनीति की दिशा भटकाने के लिए बयान दे रहे हैं। भीमा-कोरेगांव जांच आयोग ने आंबेडकर को 5 जून को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था, लेकिन आंबेडकर भीमा-कोरेगांव जांच आयोग के पास नहीं गए। उन्होंने भीमा-कोरेगांव जांच आयोग को पत्र लिखकर कहा कि मैं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के कारण बयान दर्ज कराने के लिए मौजूद नहीं रह सका। मैं 14 और 15 जून के दौरान बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित रह सकूंगा। लेकिन मेरे से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री फडणवीस, पूर्व मुख्य सचिव सुमित मल्लिक और पुणे के पूर्व पुलिस अधीक्षक को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाना चाहिए। आंबेडकर की इस मांग पर फडणवीस ने कहा कि आयोग की जांच का दायरा तय है। आंबेडकर नामचीन वकील हैं। उन्हें पता है कि आयोग के समक्ष किसको बुलाया जा सकता है और किसको नहीं बुलाया जा सकता है, लेकिन वे राजनीति की दिशा भटकाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। इससे पहले भी इस बारे में लोगों ने आयोग के समक्ष आवेदन किया था। उस पर आयोग ने उचित फैसला लिया है।

Created On :   6 Jun 2023 4:26 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story