बड़े काम की खबर, अब बदलेंगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियम, जान लीजिए कैसे

बड़े काम की खबर, अब बदलेंगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियम, जान लीजिए कैसे
  • इतनी तरह के क्रेडिट कार्ड
  • बदलेंगे क्रेडिट और डेबिट कार्ड के नियम

डिजिटल डेस्क, मुंबई, शैलेश तिवारी। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने क्रेडिट और डेबिड कार्ड के नियमों में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। आरबीआई के अनुसार, कार्ड किसी खास नेटवर्क के लिए जारी नहीं किया जाएगा बल्कि कार्ड का इस्तेमाल सभी नेटवर्क पर करने की छूट होनी चाहिए। बैंक ने इससे संबंधित मसौदा परिपत्र जारी किया है। इस फैसले के बाद डेबिट, प्रीपेड कार्ड के नियम भी बदलने की संभावना है। मौद्रिक नियामक ने इससे संबंधित प्रतिक्रियाएं और टिप्पणियां आमंत्रित की हैं।

क्या है मसौदे में


- बैंकों/गैर-बैंकों को एक से अधिक कार्ड-नेटवर्क पर कार्ड जारी करने की सुविधा

- ग्राहकों को कई कार्ड नेटवर्क में किसी एक को चुनने की सुविधा

- ग्राहक कार्ड से मर्चेंट को भुगतान कर सकते हैं

- कार्ड नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर उपलबध कराता है

कितनी तरह के क्रेडिट कार्ड

- नेटवर्क मास्टर कार्ड

- वीजा कार्ड

- अमेरिकन एक्सप्रेस

- डिस्कवर

(सभी जगह दुकानदार सभी तरह के कार्ड भुगतान को स्वीकार नहीं कर पाते हैं। इसीलिए आरबीआई यह नियम ला रहा है।)


क्या होंगे फायदे

- कार्ड नेटवर्क की यूनिवर्सल स्वीकार्यता लागू करने पर इससे व्यापार और खपत बढ़ेगी

- सुविधाओं में एकरूपता आएगी

- कार्ड का इस्तेमाल सभी नेटवर्क पर किए जाने की छूट मिलेगी

(वित्त विशेषज्ञ पंकज गांधी जायसवाल के अनुसार)

Created On :   6 July 2023 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story