- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाराष्ट्र सहित पूरे देश में होगा...
महाराष्ट्र सहित पूरे देश में होगा बीआरएस का विस्तार - केसीआर
- तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीच है ‘रोटी-बेटी’ का संबंध
- महाराष्ट्र सहित पूरे देश में होगा बीआरएस का विस्तार
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद. बीआरएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में पार्टी का विस्तार किया जाएगा। बीआरएस ‘अबकी बार किसान सरकार’ के नारे के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि तेलंगाना के विकास मॉडल को देखने के लिए कई राज्यों के लोग तेलंगाना का दौरा करने वाले हैं। इस बीच महाराष्ट्र के नागपुर, सोलापुर और अन्य क्षेत्रों के 300 से अधिक नेता मुख्यमंत्री केसीआर की उपस्थिति में तेलंगाना भवन में आयोजित कार्यक्रम में बीआरएस में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत में मौजूदा राजनीति पदों के पीछे चल रही है। महाराष्ट्र में जो कुछ हो रहा है, उसे देश की जनता देख रही है। उन्होंने कहा कि बीआरएस के रूप में विकास आपके दरवाजे पर आ गया है। दरवाजा खोलकर बीआरएस का समर्थन करें। केसीआर ने कहा कि तेलंगाना और महाराष्ट्र के बीच ‘रोटी-बेटी’ का संबंध है। दोनों राज्यों के लोगों के बीच एक साामाजिक बंधन और सांस्कृतिक समानता है। दोनों राज्य एक हजार किलोमीटर की सीमा साझा करते हैं।
कई नगरसेवक बीआरएस में शामिल
सोलापुर और नागपुर से जिन नेताओं ने बीआरएस की सदस्यता ग्रहण की, उनमें सोलापुर के नगरसेवक नागेश वाल्याल, नगरसेवक जुगनबॉय अंबेवाले, नगरसेवक संतोष भोंसले, पूर्व नगरसेवक राजेश्वरी चव्हाण, भाजपा नेता जयंत होलेपाटील, पूर्व भाजपा नगरसेवक सचिन सोनटक्के, पूर्व पार्षद भास्कर मार्गल आदि शामिल हैं।
Created On :   9 July 2023 7:56 PM IST