कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला : पूर्व सांसद विजय दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता दोषी करार

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला : पूर्व सांसद विजय दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता दोषी करार
  • पूर्व सांसद विजय दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एचसी गुप्ता दोषी करार
  • कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. छत्तीसगढ में कोल ब्लॉक के आवंटन में हुई अनियमितताओं से जुड़े मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राज्यसभा के पूर्व सदस्य विजय दर्डा और पूर्व कोयला सचिव एस सी गुप्ता को दोषी ठहराया है। विशेष न्यायाधीश संजय बंसल ने दर्डा के बेटे देवेन्द्र दर्डा और वरिष्ठ लोक सेवकों के एस क्रोफा और के सी सामरिया तथा जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक मनोज कुमार जायसवाल को भी दोषी ठहराया है।

कोर्ट ने इन आरोपियों को आईपीसी की धारा 120 बी (आपराधिक षड्यंत्र), धारा 420 (जालसाजी) और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी पाया है। इन लोगों की सजा की अवधि पर कोर्ट 18 जुलाई को दलीलें सुनेगी। गौरतलब है कि गत 10 नवंबर 2016 में यहां की सीबीआई की विशेष अदालत ने विजय दर्डा और उनके बेटे देवेंद्र दर्डा सहित जेएलडी यवतमाल एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जायसवाल, पूर्व कोयला सचिव गुप्ता, के सी सामरिया और केएस क्रोफा के खिलाफ इन धाराओं के तहत आरोप तय किए थे।

Created On :   13 July 2023 9:14 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story