- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- डांस बार के लिए जारी दिशानिर्देशों...
डांस बार के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर
- सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका दायर
- डांस बार के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. मुंबई के डांस बार का मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। डांस बार को लेकर जारी दिशानिर्देशों का पालन नहीं करने के खिलाफ शुक्रवार को अवमानना याचिका दायर की गई है। सुप्रीम कोर्ट की जस्टिस बीवी नागरत्ना और जस्टिस प्रशांत मिश्रा की पीठ सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी। अदालत ने जनवरी 2019 में कुछ शर्तों के साथ डांस बार खोलने को मंजूरी दी थी। कोर्ट ने बार और डांसिंग एरिया को अलग रखने की शर्त रखी थी। इसके अलावा कोर्ट ने डांस बार रात 11.30 बजे तक ही खुले रखने की इजाजत दी थी और ग्राहकों को नोट उडाने तथा 18 वर्षे आयु के नीचे की लड़कियों को रखने पर प्रतिबंध लगाया था। साथ ही बार में अश्लील अंदाज में डांस नहीं करने की हिदायत भी दी थी।
एड आनंद जोंधले द्वारा दायर अवमानना याचिका में कहा गया है कि डांस बार में इन शर्तों का पूरी तरह से उल्लंघन किया जा रहा है। डांस बार रात 11.30 बजे तक खुले रखने की इजाजत दी गई थी, लेकिन छापेमारी के दौरान यह पाया गया है कि कई डांस बार रात भर शुरु रहते है। डांसरों और ग्राहकों के बीच 5 फीट का अंतर रखे जाने का आदेश था, लेकिन इसका पालन नहीं हो रहा और अश्लील डांस के कारण वातावरण दूषित हो रहा है। राज्य सरकार ने पिक एंड चूज की नीति अपनाई है और इस अदालत के आदेशों का पालन करने के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। याचिका में मांग की गई है कि अदालत के 17 जनवरी 2019 के आदेश का जानबूझकर उल्लंघन करने वाले कथित अवमानकर्ताओं को दंडित किया जाए।
Created On :   7 July 2023 9:34 PM IST