सनसनी: बांद्रा टर्मिनस के पास मिला युवक का शव, जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज किया

बांद्रा टर्मिनस के पास मिला युवक का शव, जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज किया
  • राजस्थान के युवक की मुंबई में हत्या
  • जीआरपी ने हत्या का मामला दर्ज किया

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांद्रा राजकीय रेल पुलिस ( जीआरपी) ने एक 25 वर्षीय युवक के हत्या के मामले में अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज़ किया है। जीआरपी के सहायक पुलिस अधीक्षक (एसीपी) बाजीराव महाजन ने बताया कि सुबह 6.30 बजे एक चाय वाले ने पुलिस को जानकारी दी कि टर्मिनस से लगकर खार की तरफ़ जानेवाले फुट ओवर ब्रिज के नीचे एक युवक की लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पंचनामा किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कुपर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान पता चला कि युवक की मौत सिर पर लोहे की रॉड मारने से हुईं है।

उधर मृत युवक का बड़ा भाई सुबह से ही अपने भाई को ढूंढ रहा था जब वह जीआरपी के पास पहुंचा तो मृत युवक उसका छोटा भाई विक्रम सिंह निकला। जो मूलतः राजस्थान का रहने वाला था। विक्रम पिछले चार वर्ष से मुंबई में लेबर काम कर रहा था । मृतक अपने भाई के साथ बांद्रा टर्मिनस के पास वाले इलाके में रहता था। पुलिस हत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हैं।

Created On :   19 Sep 2023 2:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story