- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रायगड के पालकमंत्री को लेकर 15...
Mumbai News: रायगड के पालकमंत्री को लेकर 15 अगस्त से पहले हो सकता है फैसला, शिंदे और तटकरे में हुई चर्चा

Mumbai News. महाराष्ट्र की देवेंद्र फडणवीस सरकार को 8 महीने से भी ज्यादा का समय हो गया है लेकिन रायगड और नाशिक के पालकमंत्री पद को लेकर अभी भी महायुति के तीनों दलों में खींचतान बनी हुई है। इस बीच उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एकनाथ शिंदे से बुधवार रात राकांपा (अजित) प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे ने मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में रायगड के पालकमंत्री पद को लेकर बातचीत हुई। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि रायगड के पालकमंत्री पद को लेकर 15 अगस्त से पहले फैसला हो सकता है। हालांकि रायगड के पालकमंत्री पद पर शिवसेना (शिंदे) और राकांपा (अजित) दोनों दावा किए हुए हैं।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने इस वर्ष के शुरुआत में महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे को रायगड के पालकमंत्री पद की जिम्मेदारी दी थी। जिस पर शिंदे गुट ने सवाल उठाए थे। बाद में विरोध के बाद रायगड और नाशिक के पालकमंत्री पद की नियुक्ति को स्थगित कर दिया था। हालांकि 26 जनवरी और 1 मई को जिले में पालकमंत्री नहीं होने के बावजूद आदिति तटकरे ने ही झंडा फहराया था।
Created On :   7 Aug 2025 9:47 PM IST