- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अयोग्यता पर जल्द होगा फैसला : ठाकरे...
अयोग्यता पर जल्द होगा फैसला : ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु का दावा, नहीं मिला विधानसभा अध्यक्ष का नोटिस
- विधायक सुनील प्रभु का दावा
- विधानसभा अध्यक्ष का नोटिस नहीं मिला
- अयोग्यता पर जल्द होगा फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा शिंदे और ठाकरे गुट को विधायकों की अयोग्यता के मामले में भेजे गए नोटिस के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु ने दावा किया है कि विधानसभा अध्यक्ष का उन्हें अभी तक कोई भी नोटिस नहीं मिला है। वहीं शिंदे गुट के विधायक और राज्य सरकार में मंत्री शंभूराज देसाई ने पार्टी के सभी विधायकों की तरफ से जवाब दाखिल करने के लिए अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से समय बढ़ाने की मांग की है। ऐसे में लग रहा है कि विधायकों की अयोग्यता पर फैसला अभी कुछ दिनों तक और टल सकता है।
उद्धव गुट को नहीं मिला कोई नोटिस- सुनील प्रभु
शिवसेना (शिंदे गुट) के 16 विधायकों की अयोग्यता पर विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने कार्रवाई करनी शुरु कर दी, जिसके अंतर्गत शुक्रवार को शिंदे गुट के सभी 40 विधायकों और ठाकरे गुट के 14 विधायकों को 7 दिन के अंदर अपना जवाब देने के लिए नोटिस भेजा था। अब ठाकरे गुट के विधायक सुनील प्रभु ने रविवार को कहा कि उन्हें मीडिया के जरिए ही जानकारी मिली है कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने ठाकरे गुट के विधायकों को शिंदे गुट के विधायकों की अयोग्यता के मामले में लिखित जवाब देने के लिए नोटिस भेजा है। प्रभु ने कहा कि न तो उन्हें और न ही ठाकरे गुट के किसी दूसरे विधायक को नार्वेकर का कोई नोटिस मिला है। प्रभु ने कहा कि विधानसभा कार्यालय से भी इस मामले में ईमेल के जरिए कोई जानकारी नहीं मिली है। अगर उन्हें इस मामले में नोटिस मिलता है तो वह उसका जरूर जवाब देंगे।
इतने काम समय में जवाब देना संभव नहीं - शंभूराज देसाई
उधर सरकार में मंत्री और शिंदे गुट के विधायक शंभूराज देसाई ने कहा कि उन्हें विधानसभा अध्यक्ष का नोटिस मिला है लेकिन हमारे पूर्व नियोजित कार्यक्रम होने के चलते इतने कम समय में जवाब देना संभव नहीं है। इसलिए मैंने शिंदे गुट के सभी विधायकों के एवज में नोटिस का जवाब देने के लिए और समय की मांग की है।
विधायकों की अयोग्यता पर जल्द होगा फैसला- राहुल नार्वेकर
दरअसल ठाकरे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है जिसमें विधानसभा अध्यक्ष को बागी विधायकों की अयोग्यता पर जल्द फैसला लेने के लिए कहा गया है। जिसके बाद अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दोनों गुट के विधायकों को अपना जवाब 7 दिन के अंदर देने के लिए नोटिस जारी किया। अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने दैनिक भास्कर को बताया कि विधायकों को 7 दिनों के अंदर अपना जवाब देने के लिए कहा गया है। अगर वह अपना जवाब पत्र के जरिए नहीं दे पाते हैं तो फिर उन्हें प्रत्यक्ष रूप में सुनवाई में आना होगा। नार्वेकर ने कहा कि विधायकों की अयोग्यता पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। हालांकि नार्वेकर ने समय-सीमा बताने से इंकार कर दिया।
Created On :   9 July 2023 8:11 PM IST