ईडी ने रियल एस्टेट के प्रमोटर से की कई घंटे तक पूछताछ

ईडी ने रियल एस्टेट के प्रमोटर से की कई घंटे तक पूछताछ
  • कोविड घोटाला मामला
  • ईडी की 10 जगह पर छापामारी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना महामारी के दौरान कथित 12000 हजार करोड़ रुपए के घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को 10 जगहों पर छापेमारी की। यह छापेमारी कथित तौर पर महानगर पालिका द्वारा बनाए गए कोविड सेंटर में मनी लॉन्ड्रिंग कनेक्शन को लेकर की गई। सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी ठेकेदारों और मटेरियल सप्लायर और रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के निवास स्थान और दफ्तर में की गई। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने पिछले सप्ताह आईएएस सुजीत जायसवाल का बयान दर्ज किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने हाल ही में बीएमसी से पूरा ब्यौरा मांगा था कि कितने का टेंडर पास किया गया था और प्रत्येक व्यक्ति पर कितना खर्च हुआ था।

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने विले पार्ले स्थित रोमेल ग्रुप के रियल एस्टेट डेवलपर और प्रमोटर जूड रोमेल से गोरेगांव नेस्को सीओवीआईडी सेंटर के अनुबंधों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग और रिश्वत के मामले में बुधवार दोपहर को कई घंटे तक पूछताछ की। जुड रोमेल के भाई डोमिनिक रोमेल भारत में निजी रियल एस्टेट डेवलपर्स के शीर्ष निकाय - द कन्फेडरेशन ऑफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (क्रेडाई) एमसीएचआय चैप्टर के अध्यक्ष हैं और म्हाडा के सीईओ और वी.पी. संजीव जयसवाल से जुड़े हुए हैं। इन्ही वजहों से जूड रोमेल से पूछताछ हुई।

महामारी के दौरान जायसवाल बीएमसी के अतिरिक्त नगर आयुक्त थे और ईडी ने पिछले हफ्ते उनसे 100 करोड़ रुपये मूल्य की 24 संपत्तियों और 15 करोड़ रुपये की एफडी के मामले में पूछताछ की थी, जिसमें उनकी पत्नी के नाम पर 5 करोड़ रुपये की एफडी भी शामिल थी।

Created On :   6 July 2023 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story