- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुफ्त यूनिफॉर्म योजना के लिए समग्र...
मुफ्त यूनिफॉर्म योजना के लिए समग्र शिक्षा अभियान की निधि से होगा खर्च
- पूरक मांगों का इंतजार नहीं करेगी सरकार
- समग्र शिक्षा अभियान की निधि से होगा खर्च
- देरी पर उठ रहे सवालों के बाद फैसला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के सरकारी स्कूलों के सभी विद्यार्थियों को जल्द यूनिफॉर्म (गणवेश) और जूते-मोजे देने के फैसले को जल्द अमल में लाने के लिए अब शिक्षा विभाग ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपलब्ध राज्य की निधि का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। गुरुवार को इससे जुड़ा शासनादेश जारी किया गया। 28 जून को मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना को मंजूरी दी गई थी लेकिन इसके लिए आगामी मानसून सत्र के दौरान पूरक मांग के जरिए बजट उपलब्ध कराने की बात कही गई थी। ऐसे में विद्यार्थियों को स्कूल खुलने के कई महीने बाद तक गणवेश और जूते मोजे का इंतजाम करना होता। दैनिक भास्कर ने यह मुद्दा उठाया था जिसके बाद अब राज्य सरकार जागी है और तुरंत 158 करोड़ 52 लाख रुपए खर्च तक विद्यार्थियों को गणवेश और जूते-मोजे देने का फैसला किया गया है। स्थानीय स्वराज संस्थाएं स्कूल व्यवस्थापन समिति के जरिए विद्यार्थियों को सामग्री उपलब्ध कराएंगी। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रति विद्यार्थी दो गणवेश के लिए 600 रुपए जबकि एक जूते और दो जोड़ी मोजे के लिए प्रति विद्यार्थी 170 रुपए दिए जाएंगे। गणवेश के लिए कुल 75 करोड़ 60 लाख जबकि जूते-मोजे के लिए 82 करोड़ 92 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। सरकार ने फैसला किया है कि अगले शैक्षणिक सत्र से विद्यार्थियों की संख्या के मुताबिक बजट में ही इस खर्च के लिए प्रावधान किया जाएगा।
Created On :   6 July 2023 9:16 PM IST