एक रुपया भरकर फसल बीमा करा सकेंगे किसान

एक रुपया भरकर फसल बीमा करा सकेंगे किसान
  • खरीफ और रबी की फसलों का बीमा
  • एक रुपया भरकर फसल बीमा करा सकेंगे किसान
  • योजना को लागू करने के लिए मंजूरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के किसान अब खरीफ और रबी की फसलों का बीमा केवल एक रुपए में करा सकेंगे। किसान केवल एक रुपया भरकर फसल बीमा पोर्टल पर पंजीयन करा सकेंगे। राज्य सरकार ने सर्वसमावेशीय फसल बीमा योजना को लागू करने के लिए मंजूरी दी है। सरकार के कृषि विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इसके अनुसार, यह योजना साल 2023-24 से लागू होगी। किसान फसल बीमा पोर्टल, सामाजिक सुविधा केंद्र और बैंकों के माध्यम से फसल बीमा योजना में शामिल हो सकेंगे।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत तय किए गए किसानों के हिस्से की किस्त और और राज्य का हिस्सा अनुदान के रूप में राज्य सरकार वहन करेगी। इसके पहले उपमुख्यमंत्री तथा वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने एक रुपए में फसल बीमा कराने की योजना की घोषणा साल 2023- 24 के बजट में की थी। इसके बाद इस योजना को बीते दिनों राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी भी दी थी।

Created On :   24 Jun 2023 3:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story