किसानों को अगस्त में मिलेगा प्याज का अनुदान, 550 करोड़ रुपए बकाया

किसानों को अगस्त में मिलेगा प्याज का अनुदान, 550 करोड़ रुपए बकाया
  • भाव गिरने पर सरकार ने 350 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा था प्याज
  • किसानों को अगस्त में मिलेगा प्याज का अनुदान
  • 550 करोड़ रुपए बकाया

डिजिटल डेस्क, मुंबई, अमित कुमार। प्रदेश सरकार की योजना के तहत नाफेड और राज्य की कृषि उपज बाजार समितियों (कृषि मंडी) और विपणन लाइसेंस धारकों को प्याज बेच चुके किसानों के बकाया अनुदान का इंतजार अगले महीने खत्म हो जाएगा। जिन किसानों ने अधिकृत केंद्रों पर प्याज बेचा है, उन्हें अगस्त तक 550 करोड़ रुपए का अनुदान मिल जाएगा। विपणन विभाग के एक अधिकारी ने ‘दैनिक भास्कर' को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि प्याज बिक्रेता किसानों को अप्रैल तक अनुदान दिया जाना था। लेकिन कृषि उपज बाजार समितियों के चुनाव, प्याज बेचने वाले किसानों के सात-बारा सहित दस्तावेजों का मिलान करने में समय लगा। इस कारण किसानों को अनुदान देने में देरी हो रही है। लेकिन अब पूरक मांगों के जरिए प्याज बेचने वाले किसानों को अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा।

वित्त विभाग से मांगी निधि

विपणन विभाग ने राज्य के वित्त विभाग को पूरक मांगों के जरिए 550 करोड़ रुपए निधि उपलब्ध कराने की मांग की है। 17 जुलाई से शुरु होने वाले मानसून अधिवेशन में पूरक मांगों का प्रस्ताव पेश किया जाएगा। मानसून अधिवेशन में पूरक मांगों को मंजूरी मिल जाएगी। इससे बाद विपणन विभाग की ओर से किसानों को अनुदान प्रदान करने के लिए 15 अगस्त तक शासनादेश जारी किया जाएगा। इससे किसानों को सीधे बैंक खाते में 350 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से 200 क्लिंटल तक प्याज बेचने के लिए अनुदान मिल सकेगा।

बढ़ सकती है अनुदान की रकम

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल नाशिक, सोलापुर और अहमदनगर में प्याज बेचने वाले किसानों के दस्तावेज की जांच की जा रही है। इससे अनुदान की राशि 700 करोड़ रुपए तक बढ़ने की संभावना है। इसमें से 550 करोड़ रुपए पूरक मांगों के जरिए दिए जाएंगे जबकि 150 करोड़ रुपए आकस्मिक निधि (सीएफ) से उपलब्ध कराए जाएंगे।

मार्च में गिर गया था भाव

इस साल मार्च में प्याज का भाव लुढ़क गया था। सरकार ने किसानों की मदद के लिए प्रति क्विंटल 350 रुपए अनुदान देने की घोषणा की थी। प्याज खरीद अधिकृत केंद्रों पर की गई थी।

Created On :   12 July 2023 5:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story