Mumbai News: कामरा ने विशेषाधिकार हनन के नोटिस का दिया जवाब, कहा - बोलने की आजादी पर हमला

कामरा ने विशेषाधिकार हनन के नोटिस का दिया जवाब, कहा - बोलने की आजादी पर हमला
  • कामरा ने उपमुख्यमंत्री शिंदे पर की थी विवादास्पद टिप्पणी
  • विशेषाधिकार हनन के नोटिस का दिया जवाब
  • कुणाल कामरा ने कहा यह बोलने की आजादी पर हमला

Mumbai News. राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं शिवसेना (शिंदे) प्रमुख एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के मामले में भाजपा विधायक द्वारा विधान परिषद में पेश किए गए विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव के मामले में हास्य कलाकार कुणाल कामरा ने अपना जवाब विधानमंडल कार्यालय को भेज दिया है। अपने जवाब में कामरा ने लिखा है कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री शिंदे पर टिप्पणी पर महाराष्ट्र विधानमंडल की कार्य प्रणाली में हस्तक्षेप नहीं किया है। इसलिए उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस जारी करना दुर्भाग्यपूर्ण लगता है। यह बोलने की आजादी पर हमले जैसा है। कुणाल कामरा ने विधानमंडल की विशेषाधिकार हनन समिति द्वारा भेजे गए नोटिस के जवाब में कहा कि विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव कार्यपालिका में अपने सदस्यों, चाहे कोई किसी भी पद पर हों, को किसी नागरिक द्वारा अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के वैध प्रयोग से होने वाले शर्मिंदगी से बचाने के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि संसदीय विशेषाधिकार का प्रयोग उस समय किया जा सकता है, जब विवादित कार्य से राज्य से संबंधित कामकाज में कुछ हस्तक्षेप हुआ हो। मुझे भेजा गया नोटिस बोलने की आजादी पर एक हमला लगता है। ऐसे में विशेषाधिकार हनन समिति द्वारा भेजे गए नोटिस का कोई मतलब नहीं बनता है।

क्या था मामला?

स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने 23 मार्च को अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने साल 2022 में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली महाविकास आघाडी सरकार के खिलाफ शिंदे के विद्रोह का जिक्र किया था। इसके साथ ही कामरा ने शिंदे को गद्दार करार भी दिया था। इसके बाद कामरा के खिलाफ न केवल पुलिस में मामला दर्ज किया गया था बल्कि भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने विधान परिषद में कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद विशेषाधिकार हनन समिति ने उन्हें अपना जवाब दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किया था।

Created On :   27 July 2025 10:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story