- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खड़से के दामाद प्रांजल की गिरफ्तारी...
Mumbai News: खड़से के दामाद प्रांजल की गिरफ्तारी में गिरीश महाजन का हाथ - राऊत

- खड़से को अपने दामाद पर नजर रखनी चाहिए थी- महाजन
- खड़से के दामाद प्रांजल की गिरफ्तारी में गिरीश महाजन का हाथ
Mumbai News. महाराष्ट्र के पुणे में पुलिस ने एक फ्लैट में चल रही कथित ड्रग्स पार्टी (रेव पार्टी) में राकांपा (शरद) विधायक एवं पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे के दामाद प्रांजल केवलकर को गिरफ्तार किया है। प्रांजल राकांपा (शरद) महिला प्रदेश अध्यक्ष रोहिणी खडसे का पति है। ऐसे में रोहिणी के पति की गिरफ्तारी को लेकर महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है। राज्य सरकार में मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरीश महाजन ने प्रांजल की गिरफ्तारी पर तंज कसते हुए कहा कि एकनाथ खडसे पिछले काफी समय से ड्रग्स को लेकर आवाज उठा रहे हैं। उन्हें पता है कि राज्य में कहां-कहां ड्रग्स मिलता है। इसलिए उन्हें अपने दामाद प्रांजल पर नजर रखनी चाहिए थी। उधर शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने मंत्री गिरीश महाजन पर निशाना साधते हुए इस घटना के पीछे उन्हीं का हाथ बताया है।
महाजन ने क्या कहा?
प्रांजल के गिरफ्तार होने के बाद मंत्री गिरीश महाजन ने एकनाथ खड़से पर निशाना साधते हुए कहा कि खड़से पिछले काफी समय से ड्रग्स को लेकर आवाज उठा रहे हैं। वह यह भी जानकारी दे रहे थे कि महाराष्ट्र में कहां-कहां ड्रग्स मिलता है। महाजन ने कहा कि लेकिन सबसे पहले उन्हें अपने दामाद प्रांजल पर नजर रखनी चाहिए थी कि वह कहां जाकर ड्रग्स पार्टी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर उद्धव गुट के सांसद संजय राऊत ने महाजन पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले काफी समय से खड़से हनी ट्रैप का मामला उठाकर गिरीश महाजन की जांच करने की मांग कर रहे थे। लिहाजा उन्होंने पुलिस के जरिए खड़से की आवाज बंद कर इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिलाया है। राऊत ने कहा कि एक दिन महाजन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी इसी तरह से जमीन में जरूर गाढ़ेंगें।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में खड़से के दामाद के गिरफ्तार होने के मामले में कहा कि प्राथमिक तौर पर उन्हें भी जानकारी मिली है कि पुणे में एक पार्टी के दौरान कुछ लोगों को पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना में कुछ लोगों के पास से ड्रग्स भी बरामद किया गया है। फडणवीस ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है।
Created On :   27 July 2025 9:35 PM IST