मौसम अपडेट: यूपी से लेकर राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

- दिल्ली से लेकर यूपी तक भारी बारिश का दौर जारी
- मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट जारी
- जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। अधिकांश राज्यों में बीते दिन झमाझम बारिश का दौर देखने को मिला है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, आज फिर से देश के अधिकांश राज्यों में मूसलाधार बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र के अधिकांश शहरों के लिए भाी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही दिल्ली और उसके आसपास वाले क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना है।
दिल्ली में आज भारी बारिश के आसार
दिल्ली में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रविवार को दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश भी देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार की शाम तक दिल्ली में एक बार फिर से मूसलाधार बारिश हो सकती है। वहीं, बीते दिन दिल्ली में धूप खिली हुई थी जिससे लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा है।
मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को महाराष्ट्र, मुंबई, पालघर और ठाणे के अधिकांश जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है।
यूपी में कैसा रहने वाला है मौसम?
यूपी के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में उमस झेलनी पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है आज कुछ जिलों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, कई हिस्सों में कल से बारिश का दौर जारी हो सकता है।
अन्य राज्यों में भी बारिश के आसार
मसौम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकांश राज्यों में बारिश का दौर देखने को मिलेगा। जिसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार,राजस्थान जैसे कई अन्य राज्य शामिल हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिसमें हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड जैसे अन्य राज्य शामिल हैं।
Created On :   27 July 2025 11:19 AM IST