उत्तरप्रदेश: जब तक हिंदू धर्म में असमानता रहेगी तब तक धर्मांतरण होता रहेगा-सपा सांसद सुमन

जब तक हिंदू धर्म में असमानता रहेगी तब तक धर्मांतरण होता रहेगा-सपा सांसद सुमन
  • धर्म परिवर्तन की पूरी जिम्मेदारी धर्म के ठेकेदारों की-सपा
  • हिंदू धर्म समानता का धर्म नहीं बन सकता
  • धर्म परिवर्तन करने से कोई माई का लाल भी नहीं रोक सकता
  • अखिलेश के जाने के बाद मकान को गंगाजल से पवित्र करना , पिछड़ों को संदेश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा जब तक हिंदू धर्म में समानता नहीं आएगी, तब तक देश में धर्मांतरण को कोई नहीं रोक सकता।

सांसद सुमन ने आगे कहा वे किसी और वजह से हो रहे धर्म परिवर्तन का विरोध करते हैं, लेकिन अगर हिंदू धर्म में समता का भाव नहीं रहेगा, विषमता रहेगी और छुआ-छूत का दौर जारी रहेगा तब धर्म परिवर्तन भी जारी रहेगा। सपा सांसद ने कहा धर्म परिवर्तन को लेकर स्वामी विवेकानंद और महात्मा गांधी की राय भी यही थी।

सपा सांसद सुमन का कहना है कि जब तक हिंदू धर्म में विषमता रहेगी, समता का भाव नहीं रहेगा, तब तक ये धर्म समानता का धर्म नहीं बन सकता। जब तक हिंदू धर्म के लोग छुआ-छूत का दौर जारी रखते हैं तो धर्म परिवर्तन करने से कोई माई का लाल भी नहीं रोक सकता। सुमन ने कहा इस देश में धर्म परिवर्तन क्यों होता है? इसकी तह में जाना चाहिए , उसका विश्लेषण करना चाहिए। हिंदू धर्म में कुछ लोग मंदिरों में जाने से रोकते है। अखिलेश यादव के जाने के बाद अगर मकान गंगा जल से धो रहे हैं तो ये पिछड़े लोगों को क्या संदेश है? सपा सांसद ने साफ कहा धर्म परिवर्तन की पूरी जिम्मेदारी हिंदू धर्म के ठेकेदारों की है।

Created On :   27 July 2025 11:10 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story