- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- पोते ने संभाला मोर्चा - पटेल साहब,...
पोते ने संभाला मोर्चा - पटेल साहब, पवार साहब की कृपा से आपका विमान हवा में रहा
- भतीजे की दूरी
- प्रफुल्ल पटेल-वलसे पाटील व भुजबल पर साधा निशाना
- रोहित पवार ने साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, मुंबई/पुणे। बुरे वक्त में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार की ओर से मोर्चा संभाल रहे उनके पोते और विधायक रोहित पवार ने अब बागी बन चुके शरद पवार के कट्टर समर्थकों को निशाने पर लिया है। इसमें पूर्व गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, छगन भुजबल और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल शामिल हैं। वलसे और पटेल की बगावत के बाद विधायक रोहित पवार ने ट्वीट के जरिये दोनों नेताओं पर निशाना साधा है और उन्हें शरद पवार द्वारा किए गए उपकारों से अवगत कराने की कोशिश की है।
दिलीप वलसे-पाटिल को लेकर पोस्ट लिखने के बाद रोहित पवार ने अब प्रफुल्ल पटेल पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, प्रफुल्ल पटेल साहब, पवार साहब की कृपा से आपको लोगों के बीच जाने की जरूरत कम ही पड़ी। आपका "विमान' ज़मीन से ज़्यादा हवा में रहा था और ज़्यादातर समय आपका काम सिर्फ फार्म पर हस्ताक्षर करना था। इसीलिए आपने कभी वोटों की कीमत और साहेब के पितृ प्रेम को नहीं जाना। प्रफुल्ल पटेल की फोटो शेयर करते हुए विधायक पवार ने लिखा है पटेल को और क्या चाहिए? इस शीर्षक के तहत उनकी यात्रा का खुलासा किया गया है।प्रफुल्ल पटेल का नगराध्यक्ष से केंद्रीय मंत्री तक का सफर सिर्फ शरद पवार की वजह से हुआ था। अगर फिर भी आपके साथ अन्याय हुआ है तो ऐसा अन्याय हमारे साथ भी होना चाहिए।
वलसे पाटिल पर भी साधा निशाना
विधायक रोहित पवार ने दिलीप वलसे-पाटिल पर निशाना साधते हुए कहा, "क्या आप अपने कृत्यों के लिए स्वयं को क्षमा कर पाएंगे मिस्टर वलसे-पाटिल? आज महाराष्ट्र जानना चाहता है कि अचानक ऐसा कौन सा संकट आ गया कि आपको अपनी वफादारी को गिरवी रखनी पड़ी और आपको अपनी विचारधारा को तिलांजलि देनी पड़ी।'
76 के भुजबल को कब रिटायर कर रहे हैं?
बुधवार को हुई अजीत गुट की बैठक में उप मुख्यमंत्री ने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार की उम्र को लेकर कहा था कि "भाजपा में नेता 75 साल की उम्र में रिटायर हो जाते हैं। अब आप (शरद पवार) मुझे आशीर्वाद दीजिए।' अजीत की इस टिप्पणी पर राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाउड क्रेस्टो ने गुरुवार को कहा कि अजित दादा भाजपा में नेताओं की उम्र 75 साल होने पर सेवानिवृत्त कर दिया जाता है। छगन भुजबल अब 76 साल के हो गए हैं। उनको कब "रुकने' के लिए कहेंगे।
Created On :   6 July 2023 9:27 PM IST