स्वास्थ्य सेवा : 5 लाख मरीजों को रेलवे स्टेशनों के वन रूपी क्लिनिक से मिला लाभ

स्वास्थ्य सेवा : 5 लाख मरीजों को रेलवे स्टेशनों के वन रूपी क्लिनिक से मिला लाभ
  • 31 क्लिनिक हार्बर, मध्य और पश्चिम रेलवे स्टेशनों पर
  • 10 मई, 2017 को घाटकोपर स्टेशन पर पहली वन रूपी क्लिनिक सेवा शुरू की
  • 5 लाख मरीजों को मिला लाभ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। यात्रियों को आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुंबई के विभिन्न रेल्वे स्टेशनों पर ‘वन रूपी क्लिनिक’ सेवा शुरू की गई है। छह साल पहले शुरू की गई इस सेवा का फायदा पांच लाख से अधिक लोगों ने उठाया है। पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे और हार्बर लाइन के 22 लोकल स्टेशनों पर शुरू की गई ‘वन रूपी क्लिनिक’ सेवा को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

रेलवे की इमरजेंसी मेडिकल रूम योजना के तहत 10 मई, 2017 को मध्य रेलवे के घाटकोपर स्टेशन पर पहली वन रूपी क्लिनिक सेवा शुरू की गई थी। इसके बाद इसका विस्तार कई स्टेशनों तक किया गया। लोकल ट्रेनों और अन्य ट्रेनों से रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त में इमरजेंसी प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा मिले, इस उद्देश्य से शुरू यह क्लिनिक दुर्घटनाग्रस्त यात्रियों, गर्भवती, हृदय रोग से पीड़ित मरीजों को ‘गोल्डन ऑवर’ में प्राथमिक उपचार जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराता रहा है।

इन स्टेशनों पर मिल रही सेवा

वर्तमान में टिटवाला, उल्हासनगर, कलवा, मुलुंड, ठाणे, भांडुप, कुर्ला, मानखुर्द, चेंबूर, पनवेल, मुंबई सेंट्रल, पालघर, कांदिवली, नायगांव, नालासोपारा, विरार, विलेपार्ले, डहाणू, अंधेरी, दहिसर, मालाड, ग्रांट रोड, मीरा रोड, मुंब्रा, आदि स्टेशनों पर एक रूपी क्लीनिक चल रहे हैं। क्लिनिक के निदेशक डॉ. राहुल घुले के अनुसार, वन रुपी क्लिनिक में 6 साल में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों का मुफ्त इलाज किया जा चुका है। लोकल ट्रेन के यात्रियों को सबसे ज्यादा इसका फायदा हुआ है।

गोल्डन ऑवर में तीन हजार की जान बचाई

डॉ. राहुल घुले, क्लिनिक के निदेशक के मुताबिक वन रुपी क्लिनिक में अब तक तीन हजार घायलों का गोल्डन ऑवर में इलाज कर उनकी जान बचाई गई है। इसके अलावा 10 बच्चों की डिलिवरी और 100 मरीजों की हार्ट अटैक आने पर जान बचाई गई है।

वर्ष 2022 में इन क्लिनिकों में इलाज

59 हजार से अधिक उच्च रक्तचाप के मरीज

38,237 डायबिटीज के मरीज

5727 मलेरिया के मरीज

3927 डेंगू के मरीज

1425 थाइरोइड के मरीज

दवा भी मिलती है सस्ती

वन रुपी क्लिनिक जब से शुरू हुए हैं, तभी से चर्चा का विषय बने हैं। यहां एक रुपये में डॉक्टरी परामर्श तो मिलता ही है, साथ ही क्लिनिक के मेडिकल स्टोर से रियायती दामों पर दवाइयां भी मिलती हैं। इसके अलावा उचित कीमतों पर कई प्रकार के पैथलॉजिकल टेस्ट भी किए जाते हैं।

Created On :   10 July 2023 1:15 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story