- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आईटीआई के ठेका निदेशकों का मानधन...
आईटीआई के ठेका निदेशकों का मानधन बढ़ाया गया
- (आईटीआई) के ठेका निदेशकों को अब प्रति महीने 25 हजार रुपए मानधन मिलेगा
- इस फैसले का फायदा 297 ठेका निदेशकों को होगा
- अगस्त 2010 से कुल 1500 शिक्षकीय पदों को स्वीकृति
डिजिटल डेस्क, मुंबई, वरिष्ठ संवाददाता। राज्य के सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) के ठेका निदेशकों को अब प्रति महीने 25 हजार रुपए मानधन प्रदान किया जाएगा। फिलहाल आईटीआई के ठेका निदेशकों को हर महीने 15 हजार रुपए मानधन मिल रहा था। सरकार के इस फैसले का फायदा 297 ठेका निदेशकों को हो सकेगा। राज्य के मनपा क्षेत्रों के आईटीआई में दूसरी और तीसरी पाली और शेष आईटीआई में दूसरी पाली अगस्त 2010 से शुरू की गई है। अगस्त 2010 से कुल 1500 शिक्षकीय पदों को स्वीकृति दी गई है।
मंत्रिमंडल के अन्य फैसले
- अकोला में नया पशु चिकत्सा महाविद्यालय बनेगा। इसमें 56 शिक्षक और 48 शिक्षकेतर संवर्ग को मिलाकर 104 पद भरे जाएंगे। आउटसोर्सिंग के 60 पद होंगे।
- प्रदेश की इलेक्ट्रॉनिक्स, अंतरिक्ष और रक्षा, रेडीमेड गारमेंट उद्योग नीति को अवधि विस्तार देने को राज्य मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। राज्य में नई उद्योग नीति बनने तक पुरानी नीति ही लागू रहेगी।
- लगातार बारिश से हुए नुकसान के लिए किसानों को तत्काल मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Created On :   16 May 2023 8:55 PM IST