मुंबई: हापुस आम की आवक में हुई वृद्धि, कीमत में गिरावट, फेरीवाले ग्राहकों को बेंच रहे कर्नाटक के आम !

हापुस आम की आवक में हुई वृद्धि, कीमत में गिरावट, फेरीवाले ग्राहकों को बेंच रहे कर्नाटक के आम !
  • कृषि उत्पन्न बाजार समिती में हापुस आम की आवक बढ़ी
  • आवक बढ़ने से दाम घटेे

डिजिटल डेस्क, नवी मुंबई। मुंबई कृषि उत्पन्न बाजार समिती में हापुस आम की आवक बढ़ने लगी है। सोमवार को जहां 48,996 पेटी की आवक हुई थी, वहीं मंगलवार को फलमंडी में 48,453 पेटी हापुस की आवक हुई है, इसमें से 12,463 पेटी कर्नाटक हापुस है। थोकमंडी में हापुस की विक्री 500 से 1,000 रुपए प्रति दर्जन की दर से हो रही है, लेकिन खुदरा मार्केट में 800 से 1,800 रुपए प्रति दर्जन के भाव से बेंचा जा रहा है। चूंकि अभी आवक और भी बढ़ेगी इसलिए भाव में गिरावट आने की उम्मीद व्यापारी जता रहे हैं। हापुस की बडे़ पैमाने पर आवक होने से मुंबईवासी होली पर आम का भरपूर स्वाद ले सकेंगे। परंतु व्यापारियों द्वारा ग्राहकों के साथ छलावा भी किया जा रहा है ! हापुस के नाम पर कर्नाटक आम ग्राहकों को बेंचा जा रहा है।

थोक व्यापारी बालासाहेब बेंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष गुड़ीपाड़वा से आम की आवक काफी बढ़ जाती है लेकिन इस साल होली उत्सव पर फल मार्केट पूरी तरह हापुस के रंग में रंग जाएगा, और तब तक कीमत में थोड़ी गिरावट भी आने की उम्मीद ब्यक्त की जा रही है। थोकमंडी में फिलहाल कच्चे आम को प्रति दर्जन 500 से 1000 रूपए की दर से उपलब्ध है, हालांकि 500 से भी कम दर पर हापुस की विक्री हो रही है लेकिन गुणवत्ता में काफी अंतर है, इसलिए अच्छे और बड़े हापुस एक हजार रुपए दर्जन है जिसे लोग पसंद भी कर रहे हैं।

खुदरा बाजार में आम अभी 800 से 1800 रुपए प्रति दर्जन बिक रहा है, जबकि फेरीवाले 1200 से 2000 के भाव से शहर में घूमकर हापुस के नाम पर कर्नाटक आम ग्राहकों को बेंच रहे हैं। गुड़ीपाड़वा से हापुस के भाव में और भी गिरावट आने की संभावना है। वर्तमान में रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और रायगढ़ के साथ-साथ कर्नाटक, केरल और आंध्र प्रदेश से भी आम की आवक बडे़ पैमाने पर शुरू हो गई है। बाजार समिति में लगभग 50 हजार पेटी के आसपास हापुस आम की आवक हो रही है।

सोमवार को कोंकण से 39 हजार 424 पेटी और 9576 पेटियां अन्य राज्यों से हुई थी,वहीं मंगलवार को कोंकण से 35 हजार 990 पेटी तथा अन्य राज्यों से 12 हजार 463 पेटी आम की आवक दर्ज हुई है। एक सप्ताह पहले आम 600 से 1200 रुपए प्रति दर्जन के भाव से उपलब्ध था, लेकिन अब कीमत घटकर 500 से 1000 रुपए पर आ गया है। थोक व्यापारी बालासाहेब बेंडे के मुताबिक 20 अप्रैल तक हापुस के आवक में वृद्धि जारी रहेगी। इसलिए इस साल होली के त्योहार पर पूरनपोली, (दालपूरी) के साथ लोग आम रस का भरपूर लुफ्त उठा सकेंगे।

Created On :   19 March 2024 3:44 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story