सरकार आपके द्वार योजना को महालाभार्थी पोर्टल से जोड़ें - मुख्यमंत्री

सरकार आपके द्वार योजना को महालाभार्थी पोर्टल से जोड़ें - मुख्यमंत्री
  • जिला स्तर पर प्राधिकृत केंद्रों पर मिलेगा लाभ
  • गडचिरोली में दो लाख, कल्याण में डेढ़ लाभार्थियों को लाभ
  • मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के हस्ताक्षर का पत्र

डिजिटल डेस्क, वरिष्ठ संवाददाता, मुंबई। प्रदेश सरकार की सरकार आपके द्वार योजना को महालाभार्थी पोर्टल से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस बारे में अफसरों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि महालाभार्थी पोर्टल से जोड़ने से सरकार आपके द्वार योजना का दायरा बढ़ सकेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री ने राज्य अतिथिगृह सह्याद्री में सरकार आपके द्वार योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के मुख्य सचिव मनोज सौनिक सहित वरिष्ठ अफसर मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार आपके द्वार योजना प्रत्येक जिले में शुरु है। इसके जरिए नागरिकों को एक छत के नीचे सरकार की विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। लेकिन नागरिकों को सरकार आपके द्वार योजना का लाभ सहज रूप मिल सके। इसके लिए महालाभार्थी पोर्टल का इस्तेमाल किया जाए। नागरिक महालाभार्थी पोर्टल अथवा प्राधिकृत केंद्र पर आवेदन करके सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही सरकार आपके द्वार योजना का दायरा बढ़ सकेगा।

ऐसे काम करेगा महालाभार्थी पोर्टल

महाराष्ट्र ज्ञान महामंडल (एमकेसीएल) ने महालाभार्थी पोर्टल बनाया है। इस पोर्टल पर नागरिकों को स्वयं की जानकारी भरनी होगी। इसके बाद नागरिक कौन-कौन सी सरकारी योजनाओं के लिए पात्र हैं। उसकी एक संभावित सूची उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही नागरिकों को पता चल सकेगा कि उन्हें योजना का लाभ के लिए किससे संपर्क करना है और कौन-कौन से कागजात की आवश्यक पड़ेगी। इससे नागरिक सहज रूप से संबंधित योजनाओं का लाभ सकेंगे।

जिला स्तर पर प्राधिकृत केंद्रों पर मिलेगा लाभ

राज्य के नागरिक को आवेदन के लिए जिलों के एमएससीआईटी केंद्र, सीएससी केंद्र और अन्य कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र को प्राधिकृत किया जाएगा। इन केंद्रों का नाम भी प्रकाशित किया जाएगा। जिससे नागरिक पास के केंद्र में जाकर महालाभार्थी पोर्टल पर पंजीयन कर सकेंगे। पंजीयन केंद्रों पर नागरिकों को एक आवेदन फार्म दिया जाएगा। आवेदन फार्म भरने के बाद नागरिकों का आधार कार्ड नबंर के जरिए महालाभार्थी पोर्टल पर खाता खुल सकेगा।

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के हस्ताक्षर का पत्रमुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के हस्ताक्षर का पत्र

महालाभार्थी पोर्टल पर आवेदन करने के बाद नागरिकों को संभावित योजनाओं का लाभ मिल सकने के बारे में पत्र मिल सकेगा। जिस पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का हस्ताक्षर होगा। नागरिक इस पत्र के जरिए संबंधित सरकारी कार्यालय में योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा नागरिक सरकार आपके द्वार योजना के लिए आयोजित शिविर के स्तर पर भी जाकर लाभ ले सकेंगे। नागरिकों को प्राधिकृत केंद्रों पर जाने के लिए स्वयंसेवक प्रोत्साहित करेंगे।

गडचिरोली में दो लाख, कल्याण में डेढ़ लाभार्थियों को लाभ

सरकार आपके द्वार योजना के जरिए गडचिरोली में दो महीने में एक लाभ लाभार्थियों को लाभ मिल चुका है। जबकि ठाणे के कल्याण में डेढ़ लाख लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है। इस अभियान के लिए 15 हजार 146 योजना दूत नियुक्त किए गए हैं। मुख्यमंत्री सचिवाल में मुख्यमंत्री जनकल्याण कक्ष और जिला स्तर पर जिला जनकल्याण कक्ष शुरु किए गए हैं। इस कक्ष के माध्यम से योजना पर निगरानी रखी जाती है।


Created On :   22 May 2023 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story