एमएसआईडीसी के अध्यक्ष होंगे मंत्री रवींद्र चव्हाण

  • महाराष्ट्र राज्य आधारभूत सुविधा विकास महामंडल (एमएसआईडीसी) स्थापित करने के लिए मंजूरी
  • सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण महामंडल के अध्यक्ष होंगे
  • पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले प्रमुख राज्य मार्ग, राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग और तहसीलों की सड़कें का मरम्मत काम होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र राज्य आधारभूत सुविधा विकास महामंडल (एमएसआईडीसी) स्थापित करने के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है। प्रदेश के सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री रवींद्र चव्हाण महामंडल के अध्यक्ष होंगे। जबकि सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव महामंडल के उपाध्यक्ष तथा प्रबंध निदेशक होंगे। सोमवार को राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इस महामंडल के जरिए राज्य के सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीन पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाले प्रमुख राज्य मार्ग, राज्य मार्ग, प्रमुख जिला मार्ग और तहसीलों की सड़कें का मरम्मत काम किया जा सकेगा। इस महामंडल की शेयर पूंजी 100 करोड़ रुपए होगी। जिसमें से राज्य रकार 51 प्रतिशत निधि उपलब्ध कराएगी। महामंडल के लिए सड़क, बंदरगाह, हवाई अड्डा, रेलवे, मेट्रो और बिजली सहित 22 आधारभूत सुविधा विकास क्षेत्र की परियोजनाओं के जरिए निधि जुटाई जाएगी। सरकार का कहना है कि राज्य में लगभग 3 लाख किमी लंबी सड़कों का जाल बिछा हुआ है। सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधीन प्रमुख सड़क मार्ग, राज्य मार्ग और प्रमुख जिला मार्ग की एक लाख किमी लंबी सड़कें हैं। इन सड़कों का मरम्मत काम समय-समय पर होना चाहिए लेकिन राज्य सरकार की मर्यादित निधि के कारण सड़कों का मरम्मत नहीं हो पाता है। परिणाम स्वरूप भारी वाहनों की आवाजाही के कारण सड़कें लगातार खराब होती रहती हैं।


Created On :   22 May 2023 9:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story