राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के समापन पर बोले शिंदे- राष्ट्रहित में दलीय राजनीति से ऊपर सोचे विधायक

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के समापन पर बोले शिंदे- राष्ट्रहित में दलीय राजनीति से ऊपर सोचे विधायक
  • राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन का हुआ समापन
  • राष्ट्रहित में दलीय राजनीति से ऊपर सोचे विधायक
  • देश के मुद्दों पर राजनीति करने से बचना होगा

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सोमदत्त शर्मा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को सबसे पहले लोकतंत्र के लिए देशहित में काम करना चाहिए। वह शनिवार को राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के समापन समारोह में बोल रहे थे। समापन के मौके पर एलान किया गया कि अगला राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन गोवा में होगा। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि इस तरह के सम्मेलन राजनीति से परे होते हैं, जिसमें एक-दूसरों के अनुभव, विचार और योजनाओं को एक-दूसरे के साथ साझा करने का मौका मिलता है। शिंदे ने कहा कि ऐसा बहुत कम होता है कि जब देश की सभी पार्टियों के विधायक एक साथ बैठकर लोकतंत्र के बारे में चर्चा करते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को सबसे पहले राज्य के साथ-साथ देशहित में काम करना होगा। सभी पार्टियां अपनी विचारधारा के साथ तो काम करती हैं, लेकिन देश के मुद्दों पर राजनीति करने से बचना होगा। तभी राज्य के साथ-साथ देश को भी आगे बढ़ाया जा सकेगा।

कार्यवाही नहीं चलने से होता है जनता का पैसा बर्बाद- हरिवंश सिंह

जब विधानसभा या विधान परिषद सदन में कार्यवाही नहीं हो पाती है या फिर विधायक कार्यवाही में उपस्थित नहीं हो पाते हैं, तो इससे जनता का पैसा बर्बाद होता है। यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है। यह बात राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश सिंह ने राष्ट्रीय विद्यालय सम्मेलन के समापन समारोह में कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की बात भी सुननी जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ विपक्ष को भी सदन में मर्यादा के साथ पेश आना होगा। तभी हम एक स्वच्छ लोकतंत्र का निर्माण कर सकते हैं।

नए विधायकों का हो तीन महीने का प्रशिक्षण- रमेश बैस

महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि किसी भी विधायक को अच्छा विधायक बनने के लिए सबसे पहले विधानसभा में चल रही कार्यवाही में हिस्सा लेना चाहिए। नए विधायक को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने से पहले तीन महीने का प्रशिक्षण लेना चाहिए, जिससे उन्हें सदन की महत्ता के बारे में पता चल सके।

अगला सम्मेलन होगा गोवा में - राहुल कराड

राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन के आयोजक राहुल कराड ने कहा कि देश के सभी राज्यों के विधायकों को एक साथ इकट्ठा करना काफी कठिन काम था, लेकिन मौजूदा लोकसभा अध्यक्ष और पूर्व अध्यक्षों के साथ-साथ विधानसभाओं के अध्यक्षों की मदद से यह आयोजन संभव हो पाया। कराड ने कहा कि दूसरा विधायक सम्मेलन अगले साल गोवा में होगा। सम्मेलन में मौजूद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने विधायकों को अगले साल उनके राज्य में होने वाले सम्मेलन में आने का न्योता देते हुए कहा कि गोवा को आप सबका स्वागत कर खुशी होगी।

मेरा नक्सलियों से नहीं रहा है कोई संबंध- सूर्यकांत पासवान

बिहार के बखरी सीट से कम्युनिस्ट पार्टी के विधायक सूर्यकांत पासवान ने भी राष्ट्रीय विधायक सम्मेलन में हिस्सा लिया। पासवान पर पूर्व में नक्सलियों से संबंध रखने के भी आरोप लगे थे, जिन पर उन्होंने दैनिक भास्कर से कहा कि भाजपा ने उन्हें जानबूझकर फंसाने की कोशिश की थी। पासवान ने कहा कि वह लोकतंत्र में विश्वास करते हैं। लोकतंत्र और जनता में विश्वास के चलते ही राज्य की जनता ने उन्हें लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा में पहुंचाया है। पासवान ने कहा कि वह पिछले कई सालों से बिहार की गरीब जनता की आवाज उठा रहे हैं। यही कारण है कि भाजपा के लोग उन पर तरह-तरह के आरोप लगाते रहते हैं, लेकिन वह अपने कर्तव्य से पीछे हटने वाले नहीं है। मेरा देश के संविधान में पूरा विश्वास है।

Created On :   18 Jun 2023 10:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story