Mumbai News: शिवसेना शिंदे गुट विधायक गायकवाड के खिलाफ होगी कार्रवाई, सभापति से संज्ञान लेने किया आग्रह

शिवसेना शिंदे गुट विधायक गायकवाड के खिलाफ होगी कार्रवाई, सभापति से संज्ञान लेने किया आग्रह
  • मुख्यमंत्री फडणवीस ने सभापति शिंदे से संज्ञान लेने किया आग्रह
  • विधान परिषद में गूंजा कैंटीन कर्मी से मारपीट का मामला

Mumbai News. आकाशवाणी विधायक निवास की कैंटीन के कर्मचारी से खराब भोजन को लेकर मारपीट करने वाले शिवसेना (शिंदे) के विधायक संजय गायकवाड की मुश्किलें अब बढ़ सकती हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गायकवाड के खिलाफ कार्रवाई के लिए विधान परिषद के सभापति राम शिंदे और विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से संज्ञान लेने का आग्रह किया है। बुधवार को सदन में शिवसेना (उद्धव) के सदस्य अनिल परब ने शिंदे के मारपीट का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि शिंदे तौली और बनियान पहनकर बॉक्सिंग स्टाइल में कैंटीन के कर्मचारी को मारा है। यदि उनमें हिम्मत है कि संबंधित विभाग के मंत्री को मारना चाहिए। शिंदे को निलंबित करना चाहिए। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह का कृत्य अशोभनीय है। इससे विधायक और विधानमंडल की छवि धूमिल होती है। लोगों को लगता है कि विधायक सत्ता का दुरुपयोग करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि खराब भोजन को लेकर शिकायत की जा सकती है। लेकिन किसी से मारपीट करना उचित नहीं है। इसलिए गायकवाड के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विधान परिषद के सभापति और विधानसभा के अध्यक्ष संज्ञान लें। क्योंकि कैंटीन विधानमंडल सचिवालय के दायरे में आती है। दूसरी ओर पत्रकारों से बातचीत में उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी से मारपीट करना उचित नहीं है। मैंने इसको लेकर गायकवाड से नाराजगी जताई है। वहीं विधान भवन परिसर में गायकवाड ने कहा कि मैं गांधीवादी नहीं हूं। मेरी सटक गई थी। मुझे मारपीट को लेकर कोई मलाल नहीं है।

Created On :   9 July 2025 10:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story