Mumbai News: आदिति तटकरे ने कहा - लाड़ली बहनों को अप्रैल की किस्त मिलनी हुई शुरू

आदिति तटकरे ने कहा - लाड़ली बहनों को अप्रैल की किस्त मिलनी हुई शुरू
  • अप्रैल की किस्त मिलनी हुई शुरू
  • आर्थिक सशक्तिकरण होने में मिलेगी मदद

Mumbai News. महाराष्ट्र की लाड़ली बहनों का 'मुख्यमंत्री मेरी लाडली बहन योजना' की अप्रैल की किस्त का इंतजार शुक्रवार को खत्म हो गया। राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री आदिति तटकरे ने कहा कि अप्रैल महीने की किस्त शुक्रवार (2 मई) से उनके खातों में जमा करने की शुरुआत कर दी गई है। आदिति ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में सभी पात्र लाडली बहनों के खाते में पैसा जमा हो जाएगा। दरअसल पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया का खबरें वायरल हो रही थी कि अप्रैल की किस्त कब मिलेगी। जिसको लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया था।

क्या कहा आदिति तटकरे ने?

आदिति तटकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की सम्मान निधि को लेकर विपक्ष के लोग पिछले काफी समय से सवाल उठा रहे थे। उन्होंने कहा कि सरकार पात्र महिलाओं के बैंक खातों की जांच कर रही थी, जिसके चलते लाडली बहनों को किस्त नहीं मिल सकी थी। आदिति ने कहा कि शुक्रवार को पात्र लाभार्थी लाडली बहनों के खाते जो आधार से लिंक हैं, उनमें किस्त जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अगले दो से तीन दिन में यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और सभी लाभार्थियों को 1500 रुपए की किस्त उनके खाते में जमा हो जाएगी। इसके माध्यम से महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण होने में मदद मिलेगी। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में लाडली बहन योजना की लाभार्थियों की संख्या 2 करोड़ 47 लाख के आसपास है।

Created On :   2 May 2025 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story