Mumbai News: रायगढ़ में अदिति तटकरे करेंगी ध्वजारोहण, नाशिक की जिम्मेदारी गिरीष महाजन के हाथ

रायगढ़ में अदिति तटकरे करेंगी ध्वजारोहण, नाशिक की जिम्मेदारी गिरीष महाजन के हाथ
  • दस महीने बाद भी राज्य के नाशिक और रायगढ़ जिलों को अभी तक कोई पालक मंत्री नहीं मिल सका
  • को इन दोनों जिलों में ध्वजारोहण कौन करेगा, सवाल उठ खड़ा हुआ

Mumbai News. महायुति सरकार बनने के दस महीने बाद भी राज्य के नाशिक और रायगढ़ जिलों को अभी तक कोई पालक मंत्री नहीं मिल सका है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को इन दोनों जिलों में ध्वजारोहण कौन करेगा। यह सवाल उठ खड़ा हुआ था। फिलहाल रायगढ़ जिले में 15 अगस्त को ध्वजारोहण की ज़िम्मेदारी राकांपा नेता व राज्य की महिला व बाल कल्याण मंत्री अदिती तटकरे को सौंपी गई है। देश के स्वतंत्रता दिवस, 15 अगस्त पर, राज्य सरकार ने राज्य के प्रत्येक जिले में ध्वजारोहण करने वाले मंत्रियों और पालक मंत्रियों की सूची जारी की है। सामान्य तौर पर हर जिले के पालकमंत्री ही उस जिले में झंडारोहण करते हैं। चूंकि नाशिक और रायगढ़ जिलों में कोई पालक मंत्री नहीं है, इसलिए पिछले कई दिनों से इस बात पर चर्चा चल रही है कि इन दोनों जिलों में कौन से मंत्री ध्वजारोहण करेंगे। सोमवार को राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार नाशिक में झंडारोहण की जिम्मेदारी भाजपा नेता व मंत्री गिरीश महाजन को सौंपी गई है। इसलिए ऐसा लगता है कि महायुती के घटक दलों ने इन दोनों जिलों के पालक मंत्रियों का विवाद सुलझा लिया है। हालांकि रायगढ़ के पालक मंत्री पद को लेकर राकांपा (अजित) व शिवसेना (शिंदे) में जबरदस्त खींचतान चल रही है। शिवसेना (शिंदे) मंत्री भरत गोगावले को विश्वास था की इस बार उन्हें ध्वजारोहण करने और पालक मंत्री का पद संभालने का अवसर अवश्य मिलेगा पर राज्य सरकार द्वारा जारी मंत्रियों की सूची से यह स्पष्ट हो गया है कि इस बार ध्वजारोहण राकांपा की मंत्री अदिति तटकरे द्वारा किया जाएगा। इससे महायुति के घटक दलों के बीच तनाव पैदा हो सकता है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मंत्रालय में झंडारोहण करेंगे जबकि नागपुर में राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले 15 अगस्त को झंडा फहराएंगे। उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंंदे ठाणे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार बीड में झंडारोहण करेंगे।

Created On :   11 Aug 2025 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story