Mumbai News: छावा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामले में अजित पवार ने अपने युवक अध्यक्ष को पद से हटाया

छावा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट के मामले में अजित पवार ने अपने युवक अध्यक्ष को पद से हटाया
  • अजित पवार ने अपने युवक अध्यक्ष को पद से हटाया
  • मैं किसी भी प्रकार की हिंसा या असंसदीय भाषा का कड़ा विरोध करता हूं

Mumbai News. महाराष्ट्र के लातूर में अखिल भारतीय छावा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने के मामले में उपमुख्यमंत्री एवं राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अपनी ही पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण को उनके पद से इस्तीफा देने का आदेश दिया। खबर है कि अजित के आदेश के बाद चव्हाण ने प्रदेश युवक अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अजित ने सोमवार को कहा कि हमारी पार्टी और छावा संगठन के पदाधिकारियों के बीच हुई घटना गंभीर और दुर्भाग्यपूर्ण है। अजित ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की हिंसा या असंसदीय भाषा का कड़ा विरोध करता हूं।

क्या है मामला?

दरअसल लातूर में रविवार को राकांपा (अजित) और छावा संगठन के पदाधिकारियों ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे से मिलकर कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे की शिकायत की थी। खबर है कि इस दौरान छावा संगठन के पदाधिकारियों ने एक पत्र फाड़ कर मुलाकात के दौरान हवा में उड़ा दिया था। इसके बाद राकांपा (अजित) युवक प्रदेश अध्यक्ष सूरज चव्हाण एवं उनके कार्यकर्ताओं ने छावा संगठन के पदाधिकारियों की पिटाई कर दी थी। पार्टी अध्यक्ष अजित पवार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोमवार को सूरज चव्हाण को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का आदेश दिया। अजित ने कहा कि मैं किसी भी प्रकार की हिंसा, गलत व्यवहार और असंसदीय भाषा का विरोध करता हूं। हम समाज के हर वर्ग की न्यायोचित मांगों एवं भावनाओं का सच्चे मन से सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि राकांपा की पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज, शाहू जी महाराज, महात्मा फुले एवं बाबासाहेब आंबेडकर के लोकतंत्र में समानता और भाईचारे के विचारों पर आधारित है। मैं मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी पार्टी के युवा प्रदेश युवा प्रदेशाध्यक्ष सूरज चव्हाण को तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने का निर्देश देता हूं। उन्होंने कहा कि पार्टी के मूल्यों के विरोध में किसी भी स्थिति में गलत आचरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। चव्हाण ने सोमवार को मुंबई पहुंच अजित पवार से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

उधर घटना के विरोध में छावा संगठन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को लातूर बंद का ऐलान किया। इस बीच पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं भाजपा नेता शिवेंद्रराजे भोसले ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को आंदोलन करने का अधिकार है। इसलिए इस राज्य में किसी की दादागिरी और जबरदस्ती नहीं चलेगी। भोसले ने कहा कि राकांपा (अजित) अध्यक्ष अजित पवार खुद अनुशासनहीनता के खिलाफ रहते हैं। इसलिए वह इस घटना को लेकर जरूर कड़ी कार्रवाई करेंगे। उधर छावा संगठन के पदाधिकारियों का कहना है कि हमें सूरज चव्हाण का इस्तीफा नहीं बल्कि कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का इस्तीफा चाहिए।

Created On :   21 July 2025 9:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story