Mumbai News: नाशिक और रायगड के पालकमंत्री पद पर फडणवीस और शिंदे के साथ चर्चा करें अजित पवार

नाशिक और रायगड के पालकमंत्री पद पर फडणवीस और शिंदे के साथ चर्चा करें अजित पवार
  • मुलाकात के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने अजित पवार से कहा
  • पालकमंत्री पद पर फडणवीस और शिंदे के साथ चर्चा करें
  • नाशिक और रायगड के पालकमंत्री को लेकर है युति में विवाद

Mumbai News. केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह का तीन दिवसीय दौरा मंगलवार को समाप्त हो गया। शाह सोमवार रात ही मुंबई पहुंच गए थे, जहां उनसे राकांपा (अजित) अध्यक्ष और राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने देर रात मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि अजित और शाह की मुलाकात में नाशिक और रायगड़ के पालकमंत्री पद के अलावा और भी दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई। शाह ने अजित को राज्य से जुड़े मुद्दों को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दूसरे उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ सुलझाने को कहा है। हालांकि अजित पवार ने शाह के साथ हुई मुलाकात पर पत्रकारों से कोई बात करने से इनकार कर दिया।

अजित और अमित की मुलाकात में क्या हुआ?

अमित शाह नागपुर और नांदेड़ में कार्यक्रम समाप्त करने के बाद सोमवार रात मुंबई पहुंच गए थे। शाह मुंबई के सह्याद्री अतिथि गृह में ठहरे हुए थे। इसी बीच सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अजित पवार शाह से मिलने के लिए सह्याद्री अतिथि गृह पहुंच गए। सूत्रों का कहना है कि शाह और अजित की करीब 20 से 25 मिनट तक बैठक हुई। इसके बाद अजित अपने सरकारी निवास स्थान लौट गए। अजित पवार के एक करीबी नेता ने नाम नहीं छापने की शर्त पर दैनिक भास्कर को बताया कि दोनों ही नेताओं के बीच रायगड और नाशिक के पालकमंत्री पद को लेकर चर्चा हुई। अजित ने इस बैठक में शाह को बताया कि राज्य में जब-जब राकांपा सत्ता में रही है, तब-तब रायगड और नाशिक के पालकमंत्री पदों पर उसका कब्जा रहा है। इस बीच शाह ने अजित से कहा कि यह राज्य का मुद्दा है, इसलिए इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के साथ बैठकर चर्चा करनी चाहिए।

नाशिक और रायगड के पालकमंत्री को लेकर है युति में विवाद

रायगड और नाशिक के पालकमंत्री पद को लेकर महायुति के तीनों दलों में एक राय नहीं बन पा रही है। यह विवाद पिछले कई महीनों से चला आ रहा है। रायगड के पालकमंत्री पद पर जहां शिंदे और अजित गुट आमने-सामने हैं। वहीं अब नाशिक जिले के पालकमंत्री पद पर हाल ही में मंत्री बने छगन भुजबल ने दावा ठोका है। रायगड में जहां आदिति तटकरे और भरत गोगावले के बीच पालकमंत्री पद को लेकर जद्दोजहद है, वहीं नाशिक के पालकमंत्री पद को लेकर अजित गुट और भाजपा आमने-सामने हैं।


Created On :   27 May 2025 8:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story