Mumbai News: अनिल गोटे ने कहा - धुलिया गेस्ट हाउस कैश कांड की जांच कमेटी पर हमें भरोसा नहीं

अनिल गोटे ने कहा - धुलिया गेस्ट हाउस कैश कांड की जांच कमेटी पर हमें भरोसा नहीं
  • प्रवीण गेडाम, तुकाराम मुंडे और पूर्व कलेक्टर राहुल रेखावार की कमेटी गठित करे सरकार
  • अनिल गोटे का बयान
  • कैश कांड की जांच कमेटी पर हमें भरोसा नहीं

Mumbai News. धुलिया के सरकारी गेस्ट हाउस में छापेमारी में मिले एक करोड़ 84 लाख कैश की विशेष जांच कमेटी (एसआईटी) पर शिवसेना (उद्धव) नेता एवं पूर्व विधायक अनिल गोटे ने सवाल उठाए हैं। गोटे ने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने जिस एसआईटी बनाने की बात कही है, उस पर हमें भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी मंत्री जयकुमार रावल के बैंक घोटाले मामले में एसआईटी गठित की गई थी लेकिन उसके बाद भी इस मामले की जांच को सीबीआई को सौंपा गया था। इसलिए मेरी राज्य सरकार से मांग है कि इस मामले की जांच आईएएस अधिकारी तुकाराम मुंडे और धुलिया के पूर्व कलेक्टर राहुल रेखावार की अगुवाई में कमेटी गठित कर करनी चाहिए।

गोटे ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह सही है कि जैसे ही मैंने इस मामले का खुलासा किया था कि विधानमंडल की आकलन समिति को घूस देने के लिए ठेकेदारों ने 5 करोड़ रुपए जमा किए थे तो मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन एसआईटी से जांच करने के आदेश दे दिए। गोटे ने कहा कि पहले ही मुख्यमंत्री ने एसआईटी जांच की बात कही है लेकिन राज्य सरकार की जांच कमेटी पर हमें भरोसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इससे पहले अब्दुल करीम तेलगी एवं रावल बैंक मामले में भी एसआईटी नियुक्त की गई थी लेकिन इसके बाद इन दोनों मामलों की जांच को सीबीआई को सौंपा गया। इसलिए हमें एसआईटी और धुलिया पुलिस पर कोई भरोसा नहीं है। राज्य सरकार को अगर इस मामले की वास्तविक जांच करनी है तो फिर प्रवीण गेडाम, तुकाराम मुंडे और धुलिया के पूर्व कलेक्टर राहुल रेखावार की समिति का गठन कर जांच की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि एसआईटी जांच केवल समय की बर्बादी और एक दिखावा है।

Created On :   23 May 2025 9:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story