Mumbai News: चीफ जस्टिस भूषण गवई ने चैत्यभूमि में वरिष्ठ अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई

चीफ जस्टिस भूषण गवई ने चैत्यभूमि में वरिष्ठ अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई
  • तड़का फड़की में डीजीपी और मुख्य सचिव पहुंची
  • चैत्यभूमि में वरिष्ठ अधिकारियों के नहीं पहुंचने पर नाराजगी जताई

Mumbai News. भूषण गवई को सर्वोच्च न्यायालय का 52वां मुख्य न्यायाधीश चुने जाने पर रविवार को चैत्य भूमि में महाराष्ट्र एवं गोवा बार काउंसिल द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश गवई भावुक भी हुए। हालांकि इस दौरान राज्य की मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने कहा कि राज्य के इन अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार यहां होना चाहिए था। गवई की नाराजगी के बाद ये तीनों अधिकारी आनन-फानन में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। गवई ने कहा कि जैसे ही मैंने शपथ ली, देश की जनता ने मुझ पर प्यार बरसाया। उन्होंने कहा कि आपका यह प्यार मैं हमेशा याद रखूंगा। आज मैं जो कुछ भी हूं, मेरे माता-पिता और बाबासाहेब आंबेडकर के विचारों की बड़ी भूमिका है। गवई में कहा कि मैं आर्किटेक्ट बनना चाहता था, लेकिन मेरे पिता वकील बनाना चाहते थे। आखिर में मैंने अपने पिता का सपना पूरा किया।

Created On :   18 May 2025 8:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story