- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मुख्यमंत्री फडणवीस ने अमेरिका के...
Mumbai News: मुख्यमंत्री फडणवीस ने अमेरिका के बढ़े हुए टैरिफ को लेकर उच्चस्तरीय बैठक

- अमेरिका के बढ़े हुए टैरिफ को लेकर उच्चस्तरीय बैठक
- ओबीसी समाज के अधिकारों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी- देवेंद्र फडणवीस
Mumbai News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए बेस टैरिफ और पेनाल्टी के असर का आकलन करने के लिए गुरुवार को एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में उनके मुख्य आर्थिक सलाहकार प्रवीण सिंह परदेशी भी शामिल हुए। बैठक में राज्य की जीडीपी, रोजगार और वाणिज्य पर टैरिफ के संभावित प्रभावों को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अमेरिकी टैरिफ नीति का असर निर्यात-आधारित उद्योगों पर हो सकता है। इससे वैश्विक बाजार में प्रतिस्पर्धा भी प्रभावित हो सकती है। इसलिए, इसका गहन अध्ययन जरूरी है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि राज्य के उद्योगों के हित और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार से तत्काल समन्वय किया जाएगा। साथ ही, आवश्यक नीतिगत कदम भी उठाए जाएंगे।
ओबीसी समाज के अधिकारों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी- देवेंद्र फडणवीस
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने गोवा में आयोजित ओबीसी महासंघ अधिवेशन में कहा कि ओबीसी महासंघ की शुरुआत साल 2005 में एक छोटे से कमरे में हुई थी। अब इस समाज का दायरा बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि उनका हमेशा से ही ओबीसी समुदाय को मुख्यधारा में लाने का प्रयास रहा है और वह जारी रहेगा। फडणवीस ने कहा कि हमने ओबीसी छात्रों के लिए विदेश में शिक्षा भी शुरू की है और अब तक सैकड़ों छात्र इसका लाभ उठाकर विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं। फडणवीस ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओबीसी हैं। हमने देखा है कि राष्ट्रीय स्तर पर ओबीसी का दबदबा बढ़ रहा है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने आजादी के बाद से अब तक सबसे ज्यादा ओबीसी समाज के मंत्रियों को कैबिनेट में जगह दी है। उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा ओबीसी समुदाय के बारे में बोलने पर निशाना बनाया गया। चाहे मुझे कितना भी निशाना बनाया जाए, मैं ओबीसी समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ता रहूँगा और मेरी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अदालत ने एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए ओबीसी को उनके अधिकारों का 27 प्रतिशत आरक्षण दिया। हम ओबीसी समुदाय के लिए धन की कोई कमी नहीं होने देंगे। फडणवीस ने यह भी कहा है कि वह गोवा के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी ओबीसी समुदाय के लिए अच्छे फैसले लेंगे।
Created On :   7 Aug 2025 10:12 PM IST