- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- कोकाटे के मंत्री रहते हुए कृषि...
Mumbai News: कोकाटे के मंत्री रहते हुए कृषि मंत्री पद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं धनंजय मुंडे

- दो दिन में दो बार मुख्यमंत्री फडणवीस से मिले मुंडे
- कृषि मंत्री पद के लिए लॉबिंग कर रहे हैं धनंजय मुंडे
Mumbai News. कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे का मंत्री पद भले ही बच गया हो लेकिन पूर्व कृषि मंत्री और राकांपा (अजित) के वरिष्ठ नेता धनंजय मुंडे ने मंत्री बनने के लिए लॉबिंग शुरू कर दी है। खबर है कि मुंडे ने बीते दो दिनों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से दो बार मुलाकात की है। दरअसल मुंडे कोकाटे की जगह कृषि मंत्री बनना चाहते हैं। बुधवार देर रात मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मुंडे ने गुरुवार को भी मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सुनील तटकरे से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री फडणवीस ने कोकाटे को एक और मौका देने का फैसला किया है। हालांकि कोकाटे का विभाग बदलने पर अभी भी तलवार लटकी हुई है।
सूत्रों के अनुसार बुधवार देर रात धनंजय मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उनके वर्षा बंगले पर मुलाकात की थी। दोनों के बीच करीब आधे घंटे चर्चा हुई। हालांकि मुंडे ने मुख्यमंत्री से मुलाकात पर कहा कि उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को लेकर मुलाकात की थी। इसके बाद गुरूवार दोपहर भी मुंडे फडणवीस, अजित पवार और तटकरे के बीच अहम बैठक हुई। राजनीति गलियारों में चर्चा है कि मुंडे फिर से मंत्री बनना चाहते हैं। यही कारण है कि वह फिर से सक्रिय हो गए हैं। इससे पहले भी मुंडे पर कृषि मंत्री रहते हुए वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगे थे, लेकिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने उन्हें क्लीनचिट दे दी थी। अजित पवार ने भी कुछ दिनों पहले बयान देते हुए कहा था कि मुंडे को एक मामले में क्लीनचिट मिल चुकी है। यदि बाकी मामलों में भी उन्हें राहत मिलती है, तो उन्हें मंत्री पद देने पर विचार किया जाएगा।
माणिकराव कोकाटे का विभाग बदलने को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। खबर तो यह भी है कि कोकाटे के विभाग को बदलने को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने फैसला कर लिया है। जिसे जल्द ही सार्वजनिक किया जा सकता है। सदन में कोकाटे का रमी खेलने का वीडियो सामने आने के बाद विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है। मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक में भी फडणवीस ने कोकाटे को किसानों के मुद्दे पर संभलकर बात करने की हिदायत दी थी।
Created On :   31 July 2025 10:27 PM IST